16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP NEWS : रक्षा मंत्री तक पहुंची लखनऊ के इंदिरानगर की समस्याएं, आवासीय महासमिति ने राजनाथ सिंह को दिया ज्ञापन

इंदिरानगर आवासीय महासमिति का प्रतिनिधिमंडल रविवार को महासचिव सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में 5 कालिदास मार्ग पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मिला था. मंत्री ने ज्ञापन में बतायी गयी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

लखनऊ . राजधानी के सबसे बड़े आवासीय क्षेत्र में से एक इंदिरानगर की समस्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक पहुंच गयी हैं. क्षेत्र के विकास के लिये क्या- क्या वादे किये गये थे. क्या- क्या काम हुआ है. कौन काम- वादा अधूरा है. वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या क्या है आदि सभी कुछ उनके संज्ञान में लाया गया है. इंदिरानगर आवासीय महासमिति का प्रतिनिधिमंडल रविवार को महासचिव सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में 5 कालिदास मार्ग पर केंद्रीय मंत्री से मिला था. समिति ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जायेगा.

पक्का नाला पर अतिक्रमण से कालोनियों की जल निकासी बाधित

महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्ष 2012-13 में पक्का नाला का निर्माण हुआ था. यह नाला अमराई गांव, शहीद भगत सिंह वार्ड से होता हुआ इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड होकर कुकरैल बांध तक जाता है. छोटी- बड़ी सैकड़ों कालोनियों की जल निकासी इसी पक्का नाला से होती है. इस नाले पर अतिक्रमण हो गया है. पत्थर टूट गये हैं. सही तरह जल से निकासी ना होने से बरसात के दिनों में घरों में गन्दा पानी भर जाता है. यह एक बड़ी समस्या है.

सीवर लाइन का काम भी ठीक से नहीं हुआ

महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना (JNNURM) में वर्ष 2012-13 वह 2013-14 मे इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड इस्माइल गंज प्रथम और द्वितीय शहीद भगत सिंह वार्ड सीवर का कार्य हुआ था . सीवर कार्य मानक से नहीं हुआ इस कारण कालोनियों में सीवर का गंदा पानी भर जाता है. इंदिरा नगर सी ब्लॉक के सरकारी अस्पताल में जनरल ओपीडी तथा अस्पताल की खाली जमीन पर 50 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण कराने का भी सुझाव दिया.

रक्षा मंत्री से इन लोगों ने की मुलाकात

इंदिरानगर आवासीय महासमिति के प्रतिनिधिमंडल में देवी शरण त्रिपाठी, सुशीला गुप्ता, सरिता वर्मा, विनोद चौधरी, राहुल पांडे ,सोहित सिंह, चंदन, विशाल, सुभाष शर्मा ,आरपी सिंह, अच्छे लाल वर्मा, मोनू शर्मा, निखिल सिंह, विजय साहू शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें