Yamuna River Flood: यूपी में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, अभी और बिगड़ेंगे हालात

Yamuna River Flood: यूपी में बाढ़ का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. खासतौर से पश्चिमी यूपी में गंगा और यमुना का जलस्तर कई जगह बढ़ने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 7:27 PM

Yamuna River Flood: लखनऊ, यूपी में बाढ़ का दायरा बढ़ता जा रहा है । अब 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. खासतौर से पश्चिमी यूपी में गंगा और यमुना का जलस्तर कई जगह बढ़ने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पूर्वी यूपी में भी गोरखपुर के साथ ही मध्य यूपी में उन्नाव और खीरी में भी कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. प्रदेश के अलीगढ़ , बिजनौर , फर्रुखाबाद , फिरोजाबाद , गौतमबुद्ध नगर , गाजियाबाद , गोरखपुर , कन्नौज , खीरी , मथुरा , मेरठ , मुजफ्फर नगर , सहारनपुर , शाहजहांपुर , शामली और उन्नाव जिले बाढ़ की चपेट में हैं. यहां के 261 गांवों में 21.034 लोग प्रभावित हैं और 5,437 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बदायूं के बछला ब्रिज और फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में गंगा का जल स्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है. वहीं मथुरा में प्रयागघाट पर जलस्तर बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version