उप्र सरकार राज्य से बाहर के लोगों को घर भेजने में देगी पूरी मदद
लखनऊ : लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को वापस भेजने में योगी सरकार पूरा सहयोग करेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर अन्य राज्यों के लोगों को उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी, तो प्रदेश सरकार न सिर्फ […]
लखनऊ : लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को वापस भेजने में योगी सरकार पूरा सहयोग करेगी. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर अन्य राज्यों के लोगों को उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी, तो प्रदेश सरकार न सिर्फ इसकी अनुमति देगी, बल्कि उन्हें वापस भेजने में मदद भी करेगी. लॉकडाउन लागू होने के बाद से देश के कई राज्यों में प्रवासी कामगार और अन्य लोग फंसे हुए हैं.