लखनऊ में पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा की बहन के घर चोरी होने की घटना सामने आई है. चोरों ने 10 हजार रुपए और जेवरात पर हाथ साफ किया है. फिलहाल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस फुटेज से चोरों की पहचान कर रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना मलिहाबाद की शनिवार देर रात की है.
दरअसल, महमूदनगर पाठकगंज मोहल्ले में पूर्व डिप्टी सीएम की बहन संध्या पाठक रहती हैं. उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार रात असलहे से लैस 3 चोर उनके घर में घुस आए. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वे दिखाई दे रहे हैं. उसम समय हम सब नींद में थे. इस दौरान घर की लाइट बंद कर इत्मीनान के साथ कमरे में रखे लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद, एक सोने की चैन व कंगन चोरी की. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
Also Read: लखनऊ में कई फीट ऊपर बने कंक्रीट स्लैब पर लापरवाही से चलते दिखे दो शख्स, Video देख डर से खुला रह जाएगा मुंह
वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. इसके अलावा मलिहाबाद कस्बे में भी चोरों ने एक बंद पड़े मकान पर भी हाथ साफ किया है. चोरों ने दोनों घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी सहित नकदी पार कर दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में अतिरिक्त इंस्पेक्टर पारसनाथ सिंह यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन की जा रही है.
लखनऊ में पीजीआई इलाके में शुक्रवार देर रात कासा ग्रीन अपार्टमेंट के पास मिला शव सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी सत्येंद्र कुमार सिंह का था. परिजनों ने शव की पहचान की. मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस सत्येंद्र की मौत को आत्महत्या मान रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव आया है.
दरअसल, वृंदावन सेक्टर-18 के कसा ग्रीन अपार्टमेंट के पीछे जंगल में शुक्रवार रात खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला था. व्यक्ति के बाएं हाथ पर कट का गहरा निशान था और पास में ही ब्लेड भी था. इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, सत्येंद्र के बेटे सक्षम सिंह ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने जांच में पाया कि शुक्रवार शाम 4:45 बजे सत्येंद्र अपार्टमेंट के बाहर निकल रहे थे जो कि वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. सक्षम ने हत्या की आशंका जताई है। सक्षम के मुताबिक, वह मूलरूप से इटावा के बकेवर के रहने वाले हैं. यहां कई सालों से रायबरेली रोड पर वृंदावन कॉलोनी के पास कैलाश एन्क्लेव में रहते हैं.
सक्षम के अनुसार, पिता रोजाना की तरह शुक्रवार शाम टहलने निकले थे. देर रात तक नहीं लौटे तो खोजबीन की गई. कुछ पता न चलने पर पीजीआई पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने देर रात जंगल में मिले शव की फोटो दिखाई तो उनकी पहचान सत्येंद्र कुमार के रूप में की. आननफानन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की. सक्षम ने बताया कि वह कन्नौज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है.