Amrit Kalash Yatra: गोमती तट पर होगा अमृत कलश यात्राओं का संगम, झूलेलाल पार्क में चल रही तैयारी

Amrit Kalash Yatra: प्रदेश के पूरब पश्चिम, उत्तर व दक्षिण से आने वाली अमृत कलश यात्राओं का गोमती तट पर संगम होगा. गांव-गांव व शहर शहर के घर-घर से ली गई माटी व अक्षत पुष्प के कलश राजधानी में शनिवार को अपना रूप बदलेंगे.

By Rajneesh Yadav | October 27, 2023 8:30 PM

Amrit Kalash Yatra: लखनऊ, प्रदेश के पूरब पश्चिम, उत्तर व दक्षिण से आने वाली अमृत कलश यात्राओं का गोमती तट पर संगम होगा. गांव-गांव व शहर शहर के घर-घर से ली गई माटी व अक्षत पुष्प के कलश राजधानी में शनिवार को अपना रूप बदलेंगे। कलश की माटी झूलेलाल पार्क में पीतल के पात्रों में रखी जाएगी, 1589 कलशों की आभा देखते बनेगी और सामने होगा तरुणाई का ज्वार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वसुधा वंदन व वीरों का नमन करते ही युवक-युवतियां समवेत होकर झूलेलाल पार्क में भारत माता की जय का गगनभेदी जयघोष करेंगे.

Next Article

Exit mobile version