22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के होटल- रिसॉर्ट्स की नए सिरे से होगी रेटिंग,’ नई स्टार वर्गीकरण प्रणाली ‘ के लिए करना होगा यहां आवेदन

नई वर्गीकरण प्रणाली का उद्देश्य राज्य में अधिक होटल कमरों की उपलब्धता, बेहतर सुविधाओं के साथ हॉस्पिटैलिटी उद्योग में सुधार के साथ होटल और रिसॉर्ट्स को उद्योग के बराबर सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान करना है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने प्रदेश के ऑपरेशनल होटलों और रिसॉर्ट्स के स्टार वर्गीकरण की मंजूरी के लिए एक “नई स्टार वर्गीकरण प्रणाली” शुरू की है. नई वर्गीकरण प्रणाली का उद्देश्य राज्य में अधिक होटल कमरों की उपलब्धता, बेहतर सुविधाओं के साथ हॉस्पिटैलिटी उद्योग में सुधार के साथ होटल और रिसॉर्ट्स को उद्योग के बराबर सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान करना है. उत्तर प्रदेश, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और जीवंत शहरों के लिए जाना जाता है, निरंतर अपने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है. पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने नए स्टार वर्गीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे. ‘न्यू स्टार होटल वर्गीकरण’ होटलों को उनकी गुणवत्ता, सेवाओं और समग्र सुविधाओं और अतिथि अनुभव के आधार पर वर्गीकृत करेगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Also Read: रामोत्सव 2024 : नव्य अयोध्या की मूर्तियों में भी दिखेगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की झलक
वेबसाइट www.uptourism.gov.in पर करना होगा आवेदन

नई संशोधित वर्गीकरण प्रणाली में पांच अलग श्रेणियां शामिल हैं: प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़, जो होटल उद्योग की पारंपरिक स्टार रेटिंग क्रमशः 5-स्टार, 4-स्टार, 3-स्टार, 2-स्टार और वन -स्टार वर्गीकरण के अनुरूप है जिसे पर्यटन मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया है. यह संशोधित प्रणाली पर्यटकों के लिए चयन प्रक्रिया को सरल बनाएगी और होटलों के बीच उच्च सेवा मानकों को प्रोत्साहित करेगी. नई वर्गीकरण प्रणाली में प्रतिभाग और जानकारी के लिए यूपी पर्यटन विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.uptourism.gov.in पर न्यूनतम अपेक्षित शुल्क के साथ न्यू होटल स्टार वर्गीकरण सिस्टम में आवेदन करने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) राज्य में न्यू स्टार होटल वर्गीकरण प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी होगी.

‘न्यू स्टार क्लासिफिकेशन’ की शुरूआत

एक अधिकारी ने बताया कि ” हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को एक होटल वर्गीकरण के तहत ‘न्यू स्टार क्लासिफिकेशन’ की शुरूआत न केवल अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि राज्य के आतिथ्य क्षेत्र में निवेश को भी बढ़ावा देगा.” ‘न्यू स्टार होटल वर्गीकरण प्रणाली’ के लाभ बहुआयामी हैं. इस प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त होटल कई प्रकार के प्रोत्साहनों के पात्र होंगे और उन्हें उद्योग मानक के तहत सब्सिडी और कर लाभ मिलेगा. उद्योग विशेषज्ञों और होटल व्यवसायियों ने उत्तर प्रदेश सरकार की पहल का खुले दिल से स्वागत किया है. उनका मानना है कि इन उपायों से मौजूदा प्रतिष्ठानों के मानकों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी और निवेश बढ़ेगा जिससे राज्य का होटल उद्योग और प्रगति करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें