14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loksabha Chunav 2024: UP में BJP को मजबूत करने में जुटे ये दिग्गज, बन रहा नया समीकरण

Loksabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में छोटे - छोटे दलों को साधकर भारतीय जनता पार्टी हर हाल में 50 फीसदी वोट शेयर के आंकड़े को पार करने की तैयारी में जुट गई है. तैयारी अब लोकसभा चुनाव 2024 की है. ऐसे में पार्टी इस रण को लेकर कोई कोर - कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

Loksabha Chunav 2024: लखनऊ. उत्तर प्रदेश में छोटे – छोटे दलों को साधकर भारतीय जनता पार्टी हर हाल में 50 फीसदी वोट शेयर के आंकड़े को पार करने की तैयारी में ! जुट गई है. तैयारी अब लोकसभा चुनाव 2024 की है. ऐसे में पार्टी इस रण को लेकर कोई कोर – कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कोर वोट बैंक को साधने और अन्य वोट बैंक को जोड़ने की योजना पर काम तेज हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तक बड़े स्तर पर काम करते दिख रहे हैं. क्षेत्रीय दलों को साधने की तैयारी में भाजपा जुट गई है. इन दलों का अपने – अपने पॉकेट में प्रभाव दिखता है. इन दलों को साधकर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव 2022 के दौरान बड़ा प्रभाव छोड़ा था. छोटे दलों का वोट शिफ्ट कराकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी गठन के बाद से अब तक का सबसे बड़ा वोट शेयर हासिल करने में कामयाबी हासिल की. कुछ इसी प्रकार की कोशिश में अब भाजपा जुट गई है. तीन क्षेत्रीय दलों और कई बड़े नेताओं के 24 जुलाई को भाजपा और एनडीए में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें