चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर मारने वाले शख्स के खिलाफ 30 पेज की चार्जशीट दाखिल, हो सकती है 5 साल की जेल
बदायूं में एक शख्स ने चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस ने उस मामले पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. फिलहाल उस मामले में बदायूं पुलिस ने चूहे को मारने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट में 30 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.
Lucknow : उत्तर प्रदेश में बीते साल एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. बदायूं में एक शख्स ने चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने उस मामले पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. फिलहाल उस मामले में बदायूं पुलिस ने चूहे को मारने वाले आरोपी के खिलाफ अदालत में 30 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि 25 नवंबर 2022 को मनोज ने चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. कोर्ट ने सोमवार को इसे स्वीकार कर लिया है. अब अदालत में मुकदमा चलेगा. बदायूं के दारोगा राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पशु क्रूरता आई है. इसलिए आरोपी मनोज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. अदालत ने अब उसे स्वीकार कर लिया हैं.
यहां जानिए क्या था मामला
आपको बता दें कि बदायूं निवासी मनोज पर आरोप है कि 25 नवंबर 2022 को चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में डुबो दिया था. पशु प्रेमी विकेंद्र ने मनोज का विरोध भी किया था लेकिन, मनोज ने चूहे को मार दिया. विकेंद्र ने इसका वीडियो बना लिया. विकेंद्र ने मनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. विकेंद्र ने चूहे के शव को नाले से निकाला था, इसके बाद पुलिस ने बरेली में पोस्टमॉर्टम कराया था. बरेली आईवीआईआर के डॉ. अशोक कुमार और डॉ. पवन कुमार ने चूहे के शव का पोस्टमॉर्टम किया था. मौत कि वजह दम घुटना बताया था. पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया था. फिलहाल, मनोज जमानत पर है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा चूहे के फेफड़े खराब
बरेली आईवीआईआर के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. केपी सिंह के मुताबिक टीम ने जांच में पाया कि चूहे के फेफड़े खराब थे और सूजन भी थी. लिवर में भी इंफेक्शन था. जांच के आधार पर डॉक्टरों ने मना था कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है. मरने से पहले जोर-जोर से सांस लेने के कारण फेफड़े की नली फटी हुई थी. हालांकि आरोपी मनोज का कहना कि चूहा मारकर उसने कोई गलत काम नहीं किया. चूहा उसका नुकसान कर रहा था, उसका कहना था कि अगर चूहें मारने पर कार्रवाई की जा सकती हैं, फिर बकरा और मुर्गा काटने पर भी केस होना चाहिए. हालांकि उसने बाद में माफी मांग ली थी.