International Yoga Day: योग फोर ‘वसुधैव कुटुम्बकं’ थीम के साथ ऐसे मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day: 21 जून को भारत समेत पूरी दुनिया में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी जगह-जगह योग कार्यकर्म का आयोजन किया गया. लखनऊ में योग दिवस के मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रेजीडेंसी में योगाभ्यास किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 7:49 PM

International Yoga Day: 21 जून को भारत समेत पूरी दुनिया में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी जगह-जगह योग कार्यकर्म का आयोजन किया गया. लखनऊ में योग दिवस के मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रेजीडेंसी में योगाभ्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग दिवस पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधने का दिन है. इसको बिल्कुल भी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ एक्सरसाइज है जो कि आपको स्वस्थ रखती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 साल पहले ही इसको मान्यता मिल गई थी, प्रदेश के सभी जिलों में एक इवेंट के रूप में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं. लखनऊ, गोरखपुर , कानपुर , आगरा, अलीगढ़ की तस्वीरे आपके सामने.

Next Article

Exit mobile version