Loading election data...

Shri Ram Airport: अयोध्या एयरपोर्ट से ऐसा दिखेगा श्रीराम मंदिर का नजारा, जाने‍ं कब उड़ेगी पहली फ्लाइट

Ayodhya Shri Ram Airport: राम नगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एयरपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यहां से जुलाई में घरेलू उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 6:09 PM

Ayodhya Shri Ram Airport: अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एयरपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यहां से जुलाई में घरेलू उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी.जानकारी के आनुसार रनवे का 95% कार्य जून के प्रथम सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. वही टर्मिनल का 75% कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा. सबसे बड़ी बात है की खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के समय भी यहां पर विमानों के उतरने की सुविधा होगी. इस एयरपोर्ट की निर्माण पर कुल 320 करोड़ रुपए खर्च होंगे. अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण श्री राम जन्मभूमि मंदिर को देखते हुए किया जा रहा है. इसीलिए इसकी टाइमलाइन भी राम मंदिर के अनुसार ही घोषित की गई है. जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट पूरी तरह संचालित हो जाएगा. राम मंदिर के मॉडल की तरह एयरपोर्ट का गेट बन रहा है. जो पत्थर राम मंदिर में लग रहे हैं वही एयरपोर्ट के गेट में लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version