19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

​NEET UG 2023: नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी होने की ये है सही तारीख, जानें डाउनलोड करने का सही तरीका

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 (NEET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इससे पहले एनटीए ने सिटी इंटिमेशन स्लिप 30 अप्रैल को जारी की थी. जिसके बाद से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है.

NEET UG 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इससे पहले एनटीए ने सिटी इंटिमेशन स्लिप 30 अप्रैल को जारी की थी. जिसके बाद से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. अभ्यर्थियों, एग्जाम सिटी स्लिप को NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए देश भर के 499 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं, जबकि भारत के बाहर 14 विभिन्न शहरों में केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. नीट यूजी परीक्षा 7 मई को दोपहर 2:00 बजे से 5:20 बजे तक आयोजित होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन व अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाना वर्जित है.

इस बार 20.87 लाख अभ्यर्थी हो रहे शामिल

दरअसल, नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हुई थी. आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2023 तक चली थी. जबकि एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए कैंडिडेट को समय दिया गया था. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 20.87 लाख अभ्यर्थियों ने रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन किया है. जिसमें 12 लाख महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

नीट यूजी के माध्यम से मिलती है मेडिकल कोर्स में एडमिशन

वहीं इस बार के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख अधिक है. नीट यूजी देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसके बाद सीयूईटी यूजी है. नीट यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है.

इस तरह डाउनलोड करें NEET UG का एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए NEET UG Admit Card डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर आदि विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें