लखनऊ में मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने ली सघन तलाशी, सामने आई ये बात

लखनऊ में मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने देर रात तक चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली. पुलिस फोर्स बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ बम की तलाश में जुटी रही. हालांकि बम नहीं मिला. फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है. ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.

By Sanjay Singh | July 8, 2023 8:45 AM

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मेट्रो स्टेशन (Metro Station) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरी ये सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर मिली है. इस सूचना के मिलते ही चारबाग से लेकर हजरतगंज तक सुरक्षा सख्त कर दी गई.

लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर शुक्रवार रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. लखनऊ पुलिस के मुताबिक बम से उड़ाने की जानकारी देकर कॉल करने वाले ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया.

धमकी मिलने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को कई मेट्रो स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया. इसके अलावा डॉग स्क्वाड सहित भारी फोर्स मेट्रो स्टेशनों पर तैनात की गई है. पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरी सूचना रात करीब दस बजे मिली. धमकी देने वाले ने कहा कि स्टेशन पर बम रखा हुआ है और रात 11.40 बजे फट जाएगा. ये सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Also Read: कानपुर: गाय के साथ 57 वर्ष के शख्स की गंदी हरकत सीसीटीवी में हुई कैद, गिरफ्तार, अन्य जानवरों के भी मिले वीडियो

इसके बाद एसीपी हजरतगंज और कई इंस्पेक्टर बम निरोधक दस्ते के साथ लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए. पुलिस ने धमकी मिलने के बाद देर रात तक मेट्रो स्टेशनों पर सर्च अभियान चला. इसके अलावा कड़ी सुरक्षा के साथ चेकिंग भी की गई. इस दौरान चारबाग मेट्रो स्टेशन पर भी चेकिंग की गई.

प्रकरण को लेकर एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में बीती रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की कॉल आई है. फोन करने वाले ने अपना नाम रमेश शुक्ला बताया और कहा कि स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई गई है.

सूचना मिलते ही पूरे मेट्रो स्टेशन की सघन तलाशी ली गई. हालांकि, देर रात तक पुलिस को कोई बम नहीं मिला. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि स्टेशन परिसर या इसके आसपास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

इस बीच पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि धमकी भरी कॉल सीतापुर निवासी रमेश शुक्ला ने की थी. उसने खुद को बांदा निवासी दिनेश शुक्ला बताकर स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले को शक था कि उसकी पत्‍नी किसी दूसरे आदमी दिनेश शुक्‍ला के साथ बांदा से चली गई है. इसलिए उसने दिनेश शुक्‍ला को फंसाने का प्लान बनाया.

उसने दिनेश का नाम लेते हुए डायर 112 को फोन करके स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी. रमेश को लगा कि ऐसा करने पर लखनऊ पुलिस दिनेश शुक्‍ला को गिरफ्तार कर लेगी और उसकी पत्‍नी मिल जाएगी.

Next Article

Exit mobile version