Loading election data...

CM योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, कालिदास मार्ग की बढ़ायी गयी सुरक्षा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिदास मार्ग पर स्थित बंगले में रहते हैं. इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. कॉल सेंटर पर आयी धमकी के बाद लखनऊ के कालिदास मार्ग पर हाई अलर्ट है. सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 6:51 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिदास मार्ग पर स्थित बंगले में रहते हैं. इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. कॉल सेंटर पर आयी धमकी के बाद लखनऊ के कालिदास मार्ग पर हाई अलर्ट है. सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की जा रही है.

Also Read: उत्तर प्रदेश में 31661 सहायक शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने तीन जून के आदेश पर लगायी रोक

बताया गया है कि यह धमकी डायल-112 पर फोन करके दी गयी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फोन करनेवाला कौन है और कहां से फोन किया गया है? फोन कॉल की सच्चाई पता चलने तक कालिदास मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और कुछ अन्य मंत्रियों के भी सरकारी आवास हैं.

Also Read: Weather Alert in Bihar: बिहार में अगले 24 घंटे में प्रवेश कर सकता है मॉनसून, सूबे के पूर्वी जिलों में ब्लू अलर्ट, कई इलाकों में होगी बारिश
पहले भी मिल चुकी है सीएम योगी को मारने की धमकी

पिछले माह कामरान नाम के एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को फोन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उड़ाने की धमकी दी थी. मामला अपराध का था, तो मुंबई में रहनेवाले इस व्यक्ति को महाराष्ट्र एटीएस ने उठा लिया. 25 वर्षीय आरोपित कामरान अब उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ के कब्जे में है.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नये मामले सामने आये, 6000 के पार पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या
एक करोड़ रुपये के लिए दी थी मुख्यमंत्री योगी को धमकी

पूछताछ में कामरान ने बताया कि उसे योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बदले एक करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था. हालांकि, कामरान ने यह नहीं बताया है कि उसे पैसों का ऑफर देनेवाला शख्स कौन है. कामरान ने यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में वॉट्सऐप मैसेज करके धमकी दी थी. मैसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गयी. इसके बाद गोमती नगर थाने में केस दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version