UP News: गृह युद्ध में सुलगते सूडान से बलिया लौटे तीन भाई, आपबीती सुनकर लोगों ने दांतों तले दबाई उंगली

सूडान में फंसे बलिया के तीन भाइयों ने सुरक्षित अपने घर पहुंच गये. सूडान में फंसे बलिया के बलुआ गांव के तीन सगे भाइयों की घर वापसी से उनके गांव-परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहा. परिजन सूडान से घर वापसी को चमत्कार मान रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 7:50 PM

बलिया. गृह युद्ध की हिंसा में सुलगते सूडान में फंसे बलिया के तीन भाई रविवार को अपने घर पहुंच गये. सूडान में फंसे बलिया के बलुआ गांव के तीन सगे भाइयों की घर वापसी से उनके गांव-परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहा. परिजन सूडान से घर वापसी को चमत्कार मान रहे है. वहीं घर वापसी करने वाले तीनों भाई इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त कर रहे है. सगे भाइयों ने सूडान में बिगड़े हालात की जिक्र किया. जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. बलिया जिले के बलुआ गांव निवासी तीन भाई राहुल, शत्रुघ्न और जालंधर सूडान के खारतूम शहर में एक लोहा गलाने वाली कंपनी में काम करते थे. सभी भाई बारी-बारी से समयातंराल पर अपने घर आते रहते थे.

सूडान में हालात खराब

बीते दिनों वहां हालात बिगड़ गए. भारत सरकार की पहल से तीनों की घर वापसी हुई. भाइयों ने बताया कि वहां के हालात में रहना जान देने जैसा हो गया था. राहुल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सूडान में सेना और पैरामिलिट्री के बीच शुरू हुई जंग ने देश के हालात को अस्थिर कर दिया है. हर जगह लूटपाट और छिनैती आम हो गई है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. वहां के स्थानीय लोग दूसरे देश के लोगों को देखते ही लूटपाट कर रहे हैं. ऐसे में देश लौटने के लिए उनके द्वारा भारत सरकार से गुहार लगाई गई थी.

Also Read: बरेली में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला
सूडान से लौटने पर घर में खुशी की लहर

जिसके बाद भारतीय दूतावास ने उनकी सहायता की और उन्हें सेना के जहाज से सऊदी अरब सुरक्षित भेजा. इसी बीच उनके एक भाई शत्रुघ्न को सेना के सहयोग से पानी के जहाज से भारत के लिए रवाना किया गया. जो कि रास्ते में है और एक दो दिन में आ जाएगा. राहुल और जालंधर को सऊदी अरब से भारतीय विमान द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया. जिसके बाद वे घर लौट आए. घर आकर अपने परिवार व बच्चों के बीच उनकी जिंदगी अब कुशलता में है.

Next Article

Exit mobile version