बदायूं में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले दो बाइक की टक्कर में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, चार लोग हादसे में घायल हो गये. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

By Kaushal Kishor | March 17, 2020 2:25 PM

बदायूं : जिले के उसावा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सोमवार रात लगभग दस बजे उसावा थाना क्षेत्र के म्याऊं हजरतपुर मार्ग पर गांव अहमदगंज के पास हुई. कादर चौक थाना क्षेत्र के गांव डंबर नगला निवासी विशाल अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक पर ग्राम मौजमपुर निवासी तीन लोग सवार थे.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने राजीव (25) वेदपाल सिंह (45) एवं टीटू (8) को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version