सीतापुर में बिजली का करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सकरन में पंचायत भवन निर्माण कार्य में लगे तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गयी. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सकरन में पंचायत भवन निर्माण कार्य में लगे तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गयी. वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
Sitapur: Three persons died and one injured allegedly due to electrocution in Sakran.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2020
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के दुगाना गांव में रविवार को पंचायत भवन में निर्माण का कार्य चल रहा था. गांव के लोगों के लिए ग्राम प्रधान की ओर से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.
शौचालय के निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूर रविवार की दोपहर को हाईटेंशन तार की चपेट में आ गये. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सकरन गांव के दुगाना गांव में रविवार को सार्वजनिक शौचालय की छत ढलाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मजदूर ने सरिया उठाया. अन्य मजदूर भी सरिया को उठाने के लिए सहयोग देने लगे.
सरिया को मजदूरों ने जैसे ही ऊपर उठाया, लोहे की सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गयी. इससे तीन मजदूरों की मौत मौके पर हो गयी. जबकि, एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.