UP News: दुधवा में बाघों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, वन मंत्री से मांगी जानकारी

दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में 21 अप्रैल और 3 जून को दो बाघों की मौत हो गयी थी. इनमें से 21 अप्रैल को एक बाघ ने वन विभाग की टीम के सामने ही दम तोड़ दिया था. वह शिकार करने में अक्षम था. इसके बाद 3 जून को मैलानी रेंज में मरी बाघिन के पेट में पानी तक नहीं मिला था.

By Amit Yadav | June 9, 2023 6:42 PM
an image

लखनऊ: दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने वन मंत्री और अपर मुख्य सचिव वन से पूरी मामले की जानकारी तलब की है. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को दुधवा नेशनल पार्क जाकर जांच के निर्देश दिये हैं. सीएम ने इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.

कमजोर और बीमार मिले बाघ

दुधवा टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल करीब 884 हेक्टेयर है. इसके बाद भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बाघ न सिर्फ कमजोर और बीमार मिले हैं, साथ ही भूखे भी. दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में 21 अप्रैल और 3 जून को दो बाघों की मौत हो गयी थी. इनमें से 21 अप्रैल को एक बाघ ने वन विभाग की टीम के सामने ही दम तोड़ दिया था. वह शिकार करने में अक्षम था.

पोस्टमार्टम  के दौरान पेट में पानी तक नहीं मिला

इसके बाद 3 जून को मैलानी रेंज में मरी बाघिन के पेट में पानी तक नहीं मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि यह दोनों बाघ-बाघिन काफी कमजोर थे, भूखे थे. शिकार नहीं कर पा रहे थे. एक्सपर्ट भी इस बात की तलाश कर रहे हैं कि आखिर बाघ कमजोर क्यों हुए.

आईवीआरआई की  रिपोर्ट का इंतजार

वन विभाग के अधिकारी हैरत में हैं कि जंगल में न शिकार की कमी है और न ही पानी की. इसके बावजूद बाघ जैसे बड़े जानवर भूख और प्यास से मर रहे हैं. एक माह में ऐसी दो घटनाओं ने जानकारों को भी अचंभे में डाल दिया है. खास बात है कि जान गंवाने वाले बाघ युवा होकर भी शिकार के लायक नहीं थे. आईवीआरआई (IVRI) की रिपोर्ट के बाद एक्सपर्ट अब इसका कारण तलाशेंगे और एनटीसीए (NTCA) भी इस पर नजर बनाए है.

बाघों की मौत का कारण साफ नहीं

खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क काफी हरा भरा है. यहां शाकाहारी पशुओं के लिए फूड चेन है. पेयजल के लिए नदी है. इसके अलावा वाटर होल भी तैयार किए गए हैं. मांसाहारी पशुओं के लिए भी पर्याप्त शिकार की व्यवस्था है. इसके बाद भी दुधवा टाइगर रिजर्व में हाल फिलहाल में बाघों की मौत का जो कारण सामने आ रहा है. उससे पार्क प्रशासन भी दंग है.

Exit mobile version