लखनऊ के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया नया आदेश, जानें स्कूल आने-जाने का टाइम

लखनऊ के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. जिलाधिकारी ने नया आदेश जारी किया है. यह आदेश जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय और अन्य बोर्ड के विद्यालयों के लिए मान्य होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 6:27 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में परिवर्त किया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. कक्षा एक से आठ तक के स्कूल दोपहर 12.30 तक ही चलेंगे. अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगे. प्रदेश में बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह आदेश जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय और अन्य बोर्ड के विद्यालयों के लिए मान्य होगा. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है.

यहां पढ़े जारी आदेश

लखनऊ के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया नया आदेश, जानें स्कूल आने-जाने का टाइम 2
भीषण गर्मी के कारण लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश में समय से पहले भीषण गर्मी, लू और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रही है. इसी को देखते हुए प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 8वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अब गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे.

Also Read: बरेली एसएसपी की ड्यूटी से गायब दो सिपाहियों पर गिरी गाज, 40 दिन में 77 पुलिस कर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला गर्मी के चलते काफी परेशान

जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर बाराबंकी के बीएसए संतोष देव पाण्डेय ने आदेश जारी किये हैं. वहीं स्कूल का समय बदलने से बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली है. बच्चों का कहना है कि गर्मी के चलते वह काफी परेशान हैं. ऐसे में अब 12 बजे तक स्कूल लगेगा. जिससे उनकी पढ़ाई पूरी होगी. साथ ही गर्मी भी कम लगेगी और बीमार होने का खतरा कम रहेगा.

Exit mobile version