गोरखपुर. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 का नोट बंद करने का ऐलान कर दिया है. जिन लोगों के पास दो हजार के नोट हैं वह 30 सितंबर तक बदल सकते हैं. आरबीआई ने नोट बदलने के लिए बैंकों को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं. पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखा गया है. उत्तर प्रदेश में सभी बैंक अलग से काउंटर बनाकर नोट लेंगे. भीड़ को ध्यान में रखते हुए छांव का इंतजाम और पीने के पानी का पूरा इंतजाम रखने के निर्देश हैं. बैंक रोजाना रिपोर्ट तैयार करेंगे कि उन्होंने कितने मूल्य के नोट बदले. दो हजार रुपये के नोट के रूप में कितना कैश जमा हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस संबंध में बैंकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
गोरखपुर में बैंकों ने मंगलवार से 2000 के नोट जमा करने के लिए अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली. नोट जमा करने के लिए बैंकों की शाखाओं में अलग काउंटर बनेगें.भारतीय स्टेट बैंक ,इंडियन बैंक, पंजाब बैंक ,यूनियन बैंक सहित सभी बैंकों ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां सीसीटीवी की निगरानी में दो हजार के नोटों को जमा किया जाएगा. यहां पर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी .ताकि उन्हें नोट बदलने और जमा करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हों.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम ने बताया कि ग्राहकों को नोट जमा करने के दौरान केवाईसी अपडेट कराना होगा. खाते में अधिक पैसा जमा करने पर बैंक को इसका स्रोत भी बताना होगा. बैंकों की शाखा में सीसीटीवी कैमरे सही से काम नहीं कर रहें है उसे चिन्हित कर सही कहा जा रहा है.
2000 के नोट को लेकर रिजर्व बैंक ने जो दिशा निर्देश जारी किया है,उसके बाद से पेट्रोल पंप,बाजार और सर्राफा बाजार में 2000 के नोट ज्यादा दिख रहे है. लोग 2000 के नोट खपाने के लिए सोने-चांदी में निवेश कर रहे हैं. सर्राफा व्यापारियों की मानें तो पहले ग्राहक चेक , ऑनलाइन भुगतान कर खरीदारी पर ज्यादा जोर देते थें. लेकिन अब दिनों से 2000 के नोट लेकर ग्राहक दुकान पर अधिक संख्या में आ रहे हैं.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर