UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में संशोधन करने की आज यानी 18 दिसंबर लास्ट डेट है. इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 दिसंबर थी. जोकि अब निकल चुकी है. 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की डेट भी 15 दिसंबर थी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने चार बार रजिस्ट्रेशन की डेट को आगे बढ़ाया ताकी अधिक से अधिक लोग पंजीकरण करा सकें. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी, लेकिन इस बार डेट को आगे नहीं बढ़ाया गया है. इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएंगी. हालांकि, प्री-बोर्ड परीक्षा युपी विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित करा ली जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के अपने एक बयान में कहा था कि, बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद आयोजि कराई जाएंगी. हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. फिलहाल, परीक्षा के आयोजन को लेकर बोर्ड की और से कोई भी ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है.