15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Government Schemes: बेटियों की पढ़ाई-शादी तक रुपए की नहीं होगी कमी, खास हैं ये योजनाएं, जानें कैसे करें आवेदन

देश का विकास तभी संभव है जब आधी आबादी भी तरक्की में बराबरी की भागीदार बने. इसके लिए बालिकाओं के हित में केंद्र और प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. इनके जरिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य का ध्यान रखा गया है. जानते हैं, बालिकाओं के बारे में ऐसी योजनाओ के बारे में विस्तार से

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana) समाज में बेटियों को उनका उचित स्थान दिलाने के लिए शुरू की गई है. इस योजना में कन्याओं के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाती है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर इस योजना के तहत 15000 रुपए दिए जाते हैं, वहीं अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 से योजना में विभिन्न चरणों में 25000 रुपए दिए जाएंगे.

  • लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो.

  • उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो.

  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्वो, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल मान्य होगा.

  • लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख हो.

  • परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों.

  • परिवार की दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा.

  • यदि किसी महिला की पहली संतान लड़की है और अगले प्रसव से जुड़वां बच्चियां पैदा होती हैं, ऐसी अवस्था में तीनों बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया जाएगा.

  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो जैविक संतानों तथा कानूनी रूप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी होंगी.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php पर जाएं.

  • होम पेज पर नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको I agree पर क्लिक कर continue बटन पर क्लिक करें.

  • अब आपकी स्क्रीन पर योजना के तहत पंजीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा.

  • फॉर्म में सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद send sms otp पर क्लिक करें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें.

  • ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करें.

  • फिर आपको खुले पेज में अपनी लॉगिन आईडी – यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर के साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है.

  • इसके पश्चात आपके सामने सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है.

  • फॉर्म में बालिका की सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें.

  • अब आपको फॉर्म में बैंक पासबुक की पीडीएफ अपलोड करनी है.

  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद GO पर क्लिक कर दें.

  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को यदि एक बालिका के लिए आवेदन फॉर्म भरना है तो उन्हें गर्ल चाइल्ड-1 पर क्लिक करना होगा.

  • दूसरी बालिका का आवेदन फॉर्म भरना है तो आवेदक को गर्ल चाइल्ड-2 पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आवेदक सामने भरा गया आवेदन फॉर्म खुलेगा वहां आपको अन्य पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना है.

  • सभी जानकारियों को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.

  • अब आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है.

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का उद्देश्‍य बेटियों के भविष्‍य को बेहतर बनाना है. इस पर मौजूदा यानी जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही के लिए मिलने वाले ब्याज दर 8 प्रतिशत सालाना है. सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी 21 साल की है, लेकिन निवेश 15 साल तक करना होता है. यानी निवेश बंद होने के 6 साल बाद खाता मैच्‍योर होता है. बचे 6 साल में आपकी जमा पर स्‍कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है. इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. यानी अगर आप नवजात बच्ची के लिए एसएसवाई अकाउंट खोलते हैं तो वह उसके 21 साल के होने पर मैच्‍योर होगा. इसी तरह से अगर आपने 4 साल की बेटी के लिए अकाउंट शुरू किया तो उसकी उम्र 25 साल होने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा. बेटी 18 साल की होने के बाद अपना अकाउंट खुद मैनेज कर सकती है.

सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जा सकता है. इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है. माता-पिता के आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की भी जरूरत होती है. स्‍कीम के तहत दो बेटियों के लिए अलग-अलग खाता खोल सकते हैं. जुड़वां बच्चियां हों तो दो से अधिक अकाउंट भी खोले जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्त वर्ष के दौरान कम से कम 250 रुपए जमा करना जरूरी है, जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं.

बालिका समृद्धि योजना (Balika samriddhi yojana) को गरीब तबके की बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू किया गया है. इसके तहत गरीब तबके के बच्चियों के माता- पिता को आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य बच्चियों की शिक्षा को प्रोत्साहन करना है. इसमें पहली कक्षा से ही बच्चियों को योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाती है. जब तक बालिका कानूनी रूप से बालिग नहीं जाती, तब तक उसका पालन-पोषण करने में सरकार मददगार बनती है. बालिका समृद्धि योजना के तहत बच्ची के जन्म के साथ ही 500 रुपए उपहार में दिए जाते हैं. साथ ही बच्ची की शिक्षा के लिए वार्षिक स्कॉलरशिप भी इस योजना के अंतर्गत दी जाती है.

इस योजना में बच्ची का खाता खोला जाता है, जिसमें सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि जमा की जाती है. इस राशि को एनएससी और पीपीएफ में निवेश करने का विकल्प दिया जाता है. बालिका समृद्धि योजना में मिलने वाले लाभ के एक हिस्से को बच्ची के नाम भाग्यश्री बालिका कल्याण बीमा योजना में निवेश किया जा सकता है. इसके अलावा मिलने वाली स्कॉलरशिप को आप यूनिफॉर्म और टेक्स्टबुक आदि खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं. बाकी की बची राशि पर सरकार की ओर से ब्याज दी जाती रहेगी. इसके बाद 18 वर्ष पूरे होने पर बच्ची को नगर निगम या ग्राम पंचायत से अविवाहित होने का सर्टिफिकेट लेना होगा. इसके बाद खाते में जमा राशि ब्याज सहित निकाल सकते हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मिलकर सीबीएसई उड़ान योजना (CBSE Udaan yojana) को शुरू किया है. इस योजना का उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है. इस स्कीम के अंतर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है.

सीबीएसई उड़ान योजना का लाभ

  • 12वीं परीक्षा पास करने वाली बालिकाओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी.

  • वीडियो ट्यूटोरियल, लिखने और पढ़ने के लिए नोट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दिए जाएंगे.

  • इसके अलावा महंगी किताबों को खरीदने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए बोर्ड की वेबसाइट पर इन्हें ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा।.

  • इसके अलावा योग्य उम्मीदवारों को टैबलेट मिलेगा या टैबलेट खरीदने के लिए रुपए भी दिए जा सकते हैं.

सीबीएसई उड़ान योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक उम्मीदवार बालिका भारत की ही मूल निवासी होनी चाहिए.

  • इस योजना का लाभ केवल बालिकाएं ही उठा सकती हैं.

  • इस योजना की आवेदक बालिका को 10वी कक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.

  • आवेदक बालिका के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख होनी चाहिए.

  • आवेदन करने वाली बालिका के पास 11वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित या जीव विज्ञान विषय होने चाहिए.

  • इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिनके सभी विषयों में CGPA-8 हो.

  • 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली छात्राएं ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी.

  • योजना के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अधिक ध्यान लगेगा इसलिए विज्ञान और गणित विषय में 9 CGPA होना चाहिए.

सीबीएसई उड़ान योजना में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • फिर आपको वहा पर रजिस्टर करना होगा और आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • फिर मांगी गई सारी जानकारियों को अच्छे से भरना होगा, और सारे दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

  • फिर फॉर्म सबमिट करने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे संभाल के रखना होगा.

  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपने आवेदन का स्टेटस पता कर सकते हैं.

  • फिर आपको अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड करना होगा.

यूपी शादी अनुदान योजना (UP Shadi Anudan Yojana 2023) उत्तर प्रदेश सरकार की ओर लड़कियों के लिए चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है. देखा जाए तो आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए बेटी का विवाह एक बड़े बोझ जैसा होता है. शादी में होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए परिवार को कर्ज लेना या जमीनें गरवी तक रखनी पड़ जाती है. लोगों की इसी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत प्रत्येक बेटी की शादी पर सरकार 55000 रुपए खर्च करती है. इसमें शादी के आयोजन, गृहस्थी के समान तथा बैंक खाते में रुपए भी शामिल होते हैं.

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाएं.

  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.

  • अब होम पर मोजूद ‘सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें.

  • जैसे ही आप ऊपर बताई गई लिंक पर क्लिक करते हैं, आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर जाएगा.

  • इसके बाद आपको इस पंजीकरण फॉर्म मैं मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है.

  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड कर देना हैं ओर सेव बटन पर क्लिक कर देना है.

  • तो इस प्रकार आप सफलता पूर्वक योजना के आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं.

  • फॉर्म को सेव करने पर आपको एप्लिकेशन नंबर और अन्य डिटेल्स प्रदान कर दिए जाएं, जिन्हें आप सभाल कर रखें फॉर्म को फाइनल सबमिट करने पर इनकी जरूरत पड़ेगी.

उत्तर प्रदेश की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के राज्य सरकार ने भाग्यलक्ष्मी लक्ष्मी योजना (UP Bhagyalakshmi Yojana) की शुरुआत है. यह यूपी में लड़कियों के लिए एक अच्छी योजना है. इस योजना के तहत गरीब परिवार की में बेटियों के जन्म पर सरकार बेटी के नाम उसके खाते में 50000 रुपए जमा करती है, जो 21 वर्ष की आयु होने पर 2 लाख रुपए एकमुश्त प्रदान की जाती है. साथ ही जन्म के समय बेटी की माता को भरण-पोषण के लिए 5100 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा कक्षा-6 में पहुंचने पर 3000 रुपए, कक्षा-5 में 5000 रुपए, कक्षा-10 में 7000 रुपए तथा कक्षा-12 में 8000 रुपए दिए जाते हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को महिला बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • यहां आपको यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें.

  • प्रिंटआउट निकालने के बाद आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, बेटी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम आदि फॉर्म में ध्यानपूर्वक भरनी होगी.

  • सारी जानकारी भरने के आपको बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के अटैच कर लेना होगा.

  • इसके बाद आपको अपने फॉर्म को अपने नजदीकी महिला बाल विकास विभाग या आगनबाड़ी केंद्र में जमा करवा देना होगा.

  • इस तरह आप योजना में आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें