23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्ण जन्माष्टमी से जटायू कराएगा अयोध्या की सैर, दीपोत्सव से सरयू में तैरने लगेगा रामायण क्रूज, जानें किराया

जटायु क्रूज का निर्माण दुबई में किया गया है. 100 सीटों में वाले क्रूज में 70 सीटें वातानुकूलित श्रेणी की हैं और 30 सीटें क्रूज की छत पर बनी हैं, जहां से लोग सरयू नदी के घाटों का सुंदर द़ृश्य देख पाएंगे. इस दौरान जितने भी पौराणिक घाट और मठ मंदिर दिखाई देंगे. उन सभी की जानकारी गाइड लोगों को बताएगा.

Ayodhya: अयोध्या में रामलला के भव्य प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच यहां पर्यटन सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही अयोध्या के विकास की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. शहर में 35 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम जारी है. इस बीच अब पर्यटक यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से क्रूज का आनंद ले सकेंगे.

छह हजार स्क्वायर फीट जमीन उपलब्ध

गिद्धराज जटायु के नाम पर निर्मित क्रूज भी अयोध्या पहुंच गया है. नयाघाट से गुप्तारघाट तक इस जटायु क्रूज का संचालन किया जाएगा. चौधरीचरण सिंह घाट पर क्रूज के लिए 6 हजार स्क्वायर फीट जमीन उपलब्ध कराई गई है. अयोध्या क्रूज लाइन कंपनी ने इस क्रूज का निर्माण कराया है. अयोध्या क्रूज लाइन का अनुबंध नगर निगम से हुआ है.

100 सीटों वाले क्रूज में 70 सीटें वातानुकूलित श्रेणी की

इस क्रूज का निर्माण दुबई में किया गया है. 100 सीटों में वाले क्रूज में 70 सीटें वातानुकूलित श्रेणी की हैं और 30 सीटें क्रूज की छत पर बनी हैं, जहां से लोग सरयू नदी के घाटों का सुंदर द़ृश्य देख पाएंगे. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि जटायु क्रूज अयोध्या आ गया है. चौधरी चरण सिंह घाट पर इसे उतारा गया है. संचालन के लिए यहीं से इंस्टालेशन किया जा रहा है. एक-दो दिन में जटायु क्रूज भक्तों को सरयू विहार कराना शुरू कर देगा.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में 7 सितंबर से मानसून फिर होगा सक्रिय, भारी बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम
छत पर भी खड़े होकर सफर का आनंद ले सकेंगे यात्री

अयोध्या क्रूज लाइंस के प्रबंध निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि इसमें बैठने के लिए नीचे दो कंपाउंड बने हैं, जिसमें 35-35 की संख्या में यात्री बैठ सकेंगे. टॉप यानी की छत पर 20-20 यात्रियों को खड़े होने की व्यवस्था है. यह नया घाट से गुप्तार घाट तक यात्रा कराएगा. नयाघाट से गुप्तारघाट की दूरी 50 मिनट में तय करने के बाद 20 मिनट का ठहराव होगा और फिर वापसी होगी. नयाघाट से ही चढ़ने और उतरने की व्यवस्था होगी.

300 रुपए में लें क्रूज के सफर का आनंद

गुप्तारघाट पर अगर कोई यात्री उतरना चाहेगा तो वो उतर सकता है. लेकिन, चढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 18 किमी की यात्रा दो घंटे में पूरी करने का लक्ष्य है. इसका किराया मात्र 300 रुपये होगा, जिससे की मध्यम वर्ग के लोग भी यात्रा का आनंद ले सकें. इस दौरान जितने भी पौराणिक घाट और मठ मंदिर दिखाई देंगे. उन सभी पौराणिक स्थलों की जानकारी बोट में उपस्थित गाइड द्वारा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट वाली क्रूज में यात्रियों को स्नैक्स के रूप में कोल्ड ड्रिंक, पानी, बिस्कुट देंगे. इसके लिए वेटर मौजूद होंगे.

कम पानी में भी कर सकेंगे क्रूज की यात्रा

अयोध्या क्रूज लाइंस के प्रबंध निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि जटायु क्रूज डबल इंजन का बोट है. इसकी खासियत है कि ये तीन से चार फीट की कम पानी में भी आसानी से चल सकेगा. हालांकि वर्तमान में तो पानी की कोई कमी नहीं है. लेकिन, आगे संकट होने पर भी संचालन प्रभावित नहीं होगा. क्रूज पर एक कैप्टन और हवाई जहाज की तर्ज पर होस्टेज भी तैनात होंगी.

रामायण के प्रसंगों के दृश्य नजर आएंगे जटायु में

खास बात है कि रामनगरी में कनकमहल व पुष्पक विमान नाम से भी क्रूज का संचालन करने की तैयारी है. हालांकि पुष्पक व कनकमहल से पहले जटायु का संचालन शुरू हो जाएगा. बाकी दोनों क्रूज जनवरी 2024 तक अयोध्या पहुंच जाएंगे. अयोध्या क्रूज लाइन द्वारा निर्मित क्रूज जटायु रामकथा के प्रसंगों से सुसज्जित है. इनमें मुख्यत: जटायु के प्रसंग को दर्शाया गया है. सीता हरण के दौरान रावण से युद्ध करते जटायु का दृश्य मनमोहक है. जटायु क्रूज संचालन के बाद जल्द ही पुष्पक क्रूज को भी उतरने की तैयारी है, जिसका अनुमानित किराया 800 रुपए होगा.

दीपोत्सव से सरयू की लहरों पर तैरने लगेगा रामायण क्रूज

खास बात है कि कोलकाता की अलकनंदा क्रूज द्वारा भी गुप्तारघाट पर रामायण क्रूज का निर्माण कराया जा रहा है. इसका संचालन भी दीपावली से शुरू होने की उम्मीद है. दीपोत्सव से सरयू की लहरों पर रामायण क्रूज तैरने लगेगा. गुप्तारघाट पर क्रूज निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. अब तक 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

कहा जा रहा है कि दीपोत्सव में रामायण क्रूूज का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. क्रूज में यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. मिनी पैंट्री के साथ टॉयलेट आदि की भी व्यवस्था होगी. क्रूज ऑडियो वीडियो सिस्टम से लैस होगा और यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे. इसका संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी। क्रूज का संचालन गुप्तार घाट से अयोध्या-नयाघाट तक किया जाएगा, जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर है.

दो मंजिला क्रूज में हर एक तल पर बैठ सकेंगे 100 लोग

क्रूज पर पर्यटक मंदिरों की नगरी अयोध्या की सुंदरता, उसके घाटों का वैभव भी करीब से देख सकेंगे। क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है. सोलर लग्जरी क्रूज पूर्णतया वातानुकूलित होगा. दो मंजिला क्रूज में हर एक तल पर कम से कम 80 से 100 लोग बैठ सकेंगे. क्रूज में यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी. मिनी पैंट्री के साथ टॉयलेट आदि की भी व्यवस्था होगी. क्रूज ऑडियो वीडियो सिस्टम से लैस होगा और यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें