16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के शहरों में विकसित होंगी टाउनशिप, आवास विकास को जमीन दिलाएगी सरकार, सीएम योगी का नया मास्टर प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद समूह की बैठक में शहर में नयी टाउनशिप विकसित करने के लिए स्थानीय प्राधिकार (आवास विकास - डूडा ) का आर्थिक वजन कम कर दिया है. यह तय कर दिया है कि नयी टाउनशिप के लिए कम से कम कितनी जगह होनी चाहिये.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद समूह की बैठक (Cabinet meeting) में शहर में नयी टाउनशिप बनाने, पेजयल की समस्या को दूर करने की कई योजनाओं को स्थावीकृति दी गयी. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और एके शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर योगी सरकार के निर्णयों से अवगत कराया. शहरों के सुनियोजित विकास के लिए आवास विकास विभाग के प्रस्ताव के तहत मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण सह नये शहर प्रस्तावित योजना को मंजूरी दे दी गयी है.

नये शहर प्रोत्साहन योजना से 25 एकड़ में विकसित होंगी टाउनशिप

शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण अथवा नये शहर प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी गयी है.पांच साल में नयी टाउनशिप विकसित की जायेंगी. टाउनशिप के विकास के लिए भूमि अर्जन में कोई परेशानी नहीं होगी. स्थानीय के पास संसाधन कम होते हैं . अब 50 फीसदी खर्च शासन करेगा. बाकी पैसा क्षेत्रीय विकास प्राधिकरा खुद वहन करेंगे. नयी टाउनशिप के आवेदन पर निर्णय लेने के लिए सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की अध्यक्षता में कमेटी होगी. नयी टाउनशिप कम से कम 25 एकड़ में विकसित की जायेंगी हालांकि सरकार इसके आधा क्षेत्रफल पर भी नयी टाउनशिप विकसित करने को मंजूरी दे सकेगी.

पीने के पानी और सीवरेज के लिए एक हजार करोड़

शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि नगर विकास विभाग की अमृत पार्ट 2 योजना में पीने के पानी और सीवरेज के लिए एक हजार करोड़ से अधिक की कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के वार्ड एक और दो तथा इब्राहिमपुर वार्ड में पानी की पाइप लाइन से जलापूर्ति होगी. यह 246 करोड का प्रोजेक्ट है. इससे 24 हजार 363 घरों को पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. दो साल में यह योजना पूरी होगी. 246 करोड़ की पाइप वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट से 1.70 लाख की आबादी लाभान्वित होगी.

गाज़ियाबाद के 68 हजार घरों को सीवेज कनेक्शन

गाजियाबाद में 547 करोड की सीवेज की योजना को मंजूरी मिली है. इसमें एसटीपी की स्थापना की जायेगी. 547 करोड़ की अमृत- 2 योजना में सीवेज प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गयी है. गाज़ियाबाद के दस वार्ड (गगन विहार, भोपरा, राजीव कॉलोनी,अर्थला,संजय कॉलोनी,गड़हेड़ा,पसौड़ा,गरिमा गार्डन,मौसम विहार) में 68 एमएलडी का एटी पी बनेगा. इससे 68 हजार घरों को सीवेज कनेक्शन मिलेगा.

आगरा के बिन्दुकटरा में 38431 घरों तक पहुंचेगा गंगाजल

आगरा के बिन्दुकटरा क्षेत्र को भी गंगाजल से आच्छादित किया जायेगा. यानि यहां के लोगों को गंगाजल पीने के पानी के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा. लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाने को पाइपलाइन पर 264 करोड़ खर्च होंगे. बंटू कटरा क्षेत्र मे गंगा नदी आधारित वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट से 38431 घरों को कनेक्शन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें