18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: रोक के बावजूद ट्रैक्टर ट्रॉली का हो रहा सवारियां ढोने में इस्तेमाल, जानें कब-कब हुए हादसे

यूपी में रोक के बावजूद ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां ढोई जा रही हैं. 2 अक्तूबर 2022 को कानपुर में हुई हृदय विदारक दुर्घटना के बाद सीएम योगी ने ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां ढोने पर रोक लगाने के निर्देश दिये थे. लेकिन कुछ दिन के अभियान के बाद सब पुराने ढर्रे पर है.

यूपी में एक बार फिर ट्रैक्टर ट्राली हादसे का शिकार हो गयी. सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर पलट गयी. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी और 12 लोगों के लापता होने की सूचना है. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के लिये मदद का ऐलान किया है.

लखनऊ में हुए हादसे में हुई थी 10 लोगों की मौत

26 सितंबर 2022 को राजधानी लखनऊ में इंटौजा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गयी थी. जिससे 10 लोगों की मौत हो गयी थी. इस ट्रॉली पर लगभग 50 लोग सवार थे. सभी लोग सीतापुर से इंटौजा-कुम्हरावा मार्ग पर मुंडन के लिये जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर और ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गयी. इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गयी थी. मृतकों में 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल थे.

Also Read: सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलटी, आठ की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
कानपुर की दुर्घटना में 13 महिलाओं और 14 बच्चों की हुई थी मौत

2 अक्तूबर 2022 कानपुर में एक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 27 लोगों की मौत हो गयी थी. इस ट्रॉली पर भी 50 से अधिक लोग सवार थे. सभी लोग घाटमपुर के कोर्था गांव के रहने वाले थे और उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन के लिये गये थे. वहां से वापस लौटते समय घाटमपुर के पास ट्रॉली अनियंत्रित होकर तलाब में गिर गयी थी. इस घटना में मरने वालों में 14 बच्चे और 13 महिलाएं थी. इसके अलावा कई लोग घायल हो गये थे.

नदी में गिर गयी थी ट्रैक्टर ट्राली, 11 लोगों की मौत

15 अप्रैल 2023 को शाहजहांपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली गर्रा नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि 31 लोग घायल हुए थे. ये सभी सुनौरा अजमतपुर गांव में भागवत कथा के लिये पानी लेने नदी तक गये थे. लेकिन वहां हादसा हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 50 लोग सवार थे.

Also Read: गोरखपुर रेलवे जंक्शन पर पॉड होटल को मंजूरी, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, जानें क्यों होता है खास
बरातियों भरी ट्राली हो गयी थी अनियंत्रित

7 जून 2023 को चंदौली में बरातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में पलट गयी थी. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी थी और 8 लोग घायल हो गये थे. यह दुर्घटना चकिया कोतवाली क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव के पास हुई थी. शहाबगंज के भूसी गांव निवासी राम प्रसाद के बेटे की शादी में सभी लोग जा रहे थे. लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गयी.

डंपर की टक्कर से ट्राली पलटी, 5 की मौत, 16 घायल

5 अगस्त 2021 एटा जलेसर के श्रद्धालु मथुरा गोवर्धन की परिक्रमा के लिये ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे. हाथरस के सादाबाद रोड पर डंपर ने इस ट्राली में टक्कर मार दी. ट्राली में सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गयी थी. 16 लोग घायल हुए थे. घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज इलाज के भेजा गया था. ट्रैक्टर ट्रॉली पर 50 से अधिक लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया था.

Also Read: यूपी के मंत्री जी को पकड़नी थी ट्रेन, तो लखनऊ स्‍टेशन में घुसाई कार, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
सीएम योगी ने लगायी थी सवारी ढोने पर रोक

2 अक्तूबर 2022 कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में इस्तेमाल पर कड़ा रुख अपनाया था. उनके आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर-ट्राली और डंपर में बैठकर सफर करने पर रोक लगा दी थी. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि ट्रैक्टर ट्राली−डंपर आदि में सवारी बैठाने के खिलाफ अभियान चलाया जाए. साथ ही ट्रैक्टर, डंपर आदि में सवारी ढोने पर दस हजार रुपया जुर्माना वसूला जाए. इसके बाद 10 दिन का विशेष अभियान भी चलाया गया था. लेकिन बाद में सब ठप हो गया.

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये ग्राम पंचायतों में बैठक के निर्देश

सीएम योगी ने ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिये थे. इसमें कहा गया था कि हर ग्राम पंचायत में 15 दिनों में बैठक की जाए. सभी पुलिस आयुक्त व जिलों के कप्तानों को निर्देश भेजा गया था कि डीएम से समन्वय स्थापित कर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मदद से लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा करना कितना खतरनाक है, इसकी जानकारी दी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें