यूपी में अक्षय तृतीया और ईद पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से संभलकर निकलें, जानें किस शहर में कहां है डायवर्जन
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अक्षय तृतीया और ईद के त्योहार के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. कई जगहों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं. तो वहीं शहरों में चुनिंदा स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
Lucknow : प्रदेश में 22 और 23 अप्रैल को ईद उल फितर और अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर विभिन्न जिलों में ट्रैफिक विभाग ने कई मार्गों पर रूट का डायवर्जन किया है. इसलिए घर से निकलते समय रखें ध्यान.
लखनऊ में अलविदा की नमाज के अवसर पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. डायवर्जन व्यवस्था नमाज की समाप्ति तक लागू रहेगी.
लखनऊ में अलविदा की नमाज पर होगा रूट डायवर्जन
-
सीतापुर रोड से आने वाले वाहन पक्का पुल को नहीं जा सकेंगे.
-
खदरा की ओर से आने वाले वाहन पक्का पुल कोहरदोई रोड से आने वाले वाली रोडवेज-सिटी बसें बड़े इमामबाड़े, टीले वाली मस्जिद की ओर.
-
कोनेश्वर चौराहे से वाहन घंटाघर की ओरघंटाघर तिराहे से आने वाले वाहन बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद को नहीं जा सकेंगे.
-
चौक तिराहे से वाहन नींबू पार्क की ओरमेडिकल क्रॉस चौराहे से वाहन खुन-खुन जी गर्ल्स की ओरशाहमीना तिराहे से वाहन पक्कापुल की ओरडालीगंज पुल से सीतापुर रोड को जाने वाले पक्का पुल की ओरशाहमीना तिराहे से कैसरबाग, हरदोई रोड जाने वाली रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल की ओर
इधर से जा सकेंगे
-
डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बायें कपूरथला चौराहा से चौराहा नंबर आठ औक आइटी के रास्ते
-
बंधा रोड, पुल के नीचे होकरकोनेश्वर चौराहे से दायें चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज के रास्तेचौक चौराहा, मेडिकल क्रास-हरदोई रोड के रास्तेकोनेश्वर चौराहा, मेडिकल क्रास के रास्ते
-
मेडिकल कॉलेज चौराहा/चौक, कोनेश्वर के रास्ते
-
मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आइटी के रास्ते
-
आइटी कपूरथला डालीगंज रेलवे क्रासिंग के रास्ते
-
शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहे के रास्ते
कानपुर में ईद पर होगा रूट डायवर्जन
इस रूट पर रहेगा डायवर्जन
-
लाल इमली चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक कर्नलगंज चौराहा से बाएं बजरिया चौराहे (बकरमंडी ढाल) की ओर नही जा सकेगा, कर्नलगंज चौराहे से सीधे शनिदेव मंदिर तिराहा होते हुए निकलेगा.
-
गोल चौराहा व हैलट की ओर से आने वाला ट्रैफिक बेनाझावर तिराहे से सीधे ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जाएगा. बाएं मुड़कर चांदनी नर्सिंग होम के सामने से निकलेगा.
-
जरीब चौकी (पी-रोड) की ओर से आने वाला यातायात रामबाग चौराहे से बजरिया चौराहे की ओर नहीं जाएगा. रामबाग चौराहे से बाएं ब्रह्मनगर चौराहे की ओर से निकलेगा.
-
80 फीट रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक ब्रह्मनगर चौराहे से ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जाएगा. रामबाग तिराहे से दाएं पी रोड होते हुए निकलेगा.
-
छह बंगलिया चौराहे से आने वाला ट्रैफिक मकराबर्टगंज ढाल से दाहिने ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जाएगा.शनिदेव मन्दिर तिराहे से बाएं मुड़कर निकलेगा.
-
हलीम कॉलेज चौराहे (नाला रोड) की ओर से आने वाला ट्रैफिक बजरिया चौराहे की तरफ नहीं जाएगा. सीसामऊ चौराहे से बाएं मुड़कर निकलेगा.
यहां पर होगी पार्किंग
-
लाल इमली चौराहे से आने वाले नमाजी दो व चार पहिया वाहनों को चुन्नीगंज चौराहे से आगे शनिदेव मंदिर तिराहे वाली रोड पर दोनों ओर पार्क कर सकेंगे.
-
गोल चौराहा व हैलट की ओर से आने वाले नमाजी दो व चार पहिया वाहनों को वीरेन्द्र स्वरूप ग्राउण्ड में पार्क करेंगे.
-
जरीब चौकी (पी-रोड) की ओर से आने वाले नमाजी वाहनों को रामबाग तिराहे से पहले पी रोड पर सड़क के दोनो ओर पार्क करेंगे.
-
80 फीट रोड की ओर से आने वाले वाहनों को ब्रह्मनगर चौराहे से पहले 80 फीट रोड पर सड़क के दोनो ओर पार्क करेंगे.
-
लकडमण्डी रोड की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहनों को कायस्थाना तिराहे से पहले लकडमण्डी रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क करेंगे.
मथुरा में अक्षय तृतीया पर यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्जन
मथुरा में रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर वृंदावन के बांके बिहारी के श्री चरणों का दर्शन होगा ऐसे में लाखों की संख्या में देशी-विदेशी भक्त वृंदावन में भारी संख्या में पहुंच सकते हैं. इसको देखते हुए यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन लागू किया है. और बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है.
मथुरा में यह मार्ग रहेंगे बंद
-
अक्षय तृतीया पर्व पर वृंदावन की तरफ आने वाले इन रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.
-
छटीकरा से कस्वा वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-
छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टी लेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा.
-
वैष्णो देवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन, बस वृंदावन की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी.
-
रुक्मिणी बिहार गोल चक्कर से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे.
-
मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी वाहन,चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-
वृंदावन कट, पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.
-
पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-
पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्बा वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे.
-
पुलिस चौकी जैत के पास कट से नेशनल हाई वे से तथा परिक्रमा मार्ग कट नेशनल हाईवे से भारी वाहन, हल्के वाहन सुनरख रोड वृंदावन की ओर प्रवेश नहीं करेगा.
-
गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से कस्बा वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.
मथुरा में यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक यमुना एक्सप्रेस-वे से कस्बा वृंदावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को यहां पार्किंग कराया जाएगा.
-
शिवा ढाबा के सामने पार्किंग.
-
पानीगांव पुलिस चौकी के पास पार्किंग.
-
पैरा ग्लाइडिंग पार्किंग.
-
पानी गांव पशु पैठ में बड़े वाहन बस आदि पार्क कराए जायेंगे.
-
पानी घाट तिराहा पार्किंग पर चार पहिया वाहन पार्क कराए जायेंगे.
-
पवन हंस हैलीपैड को भी पार्किंग स्थल बनाया गया है.
-
मंडी पार्किंग.
-
दारुक पार्किंग.
-
TFC मैदान पार्किंग.
मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को यहां पार्किंग कराया जाएगा.
-
चौहान पार्किंग
-
मंडी पार्किंग
-
ITI कॉलेज पार्किंग में बस, ट्रैवलर पार्क कराए जायेंगे.
-
पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा में चार पहिया वाहन पार्क कराए जायेंगे.
-
NH-19 छटीकरा से कस्बा वृंदावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को यहां पार्किंग कराया जाएगा.
-
माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1, 2 और 3 में बड़े वाहन पार्क कराए जायेंगे.
-
रॉयल भारती मोड़ पार्किंग पर छोटे वाहन पार्क कराए जायेंगे.
-
रुक्मिणी विहार गोल चक्कर के पास पार्किंग.
-
मल्टी लेबल पार्किंग
-
हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग को ई-रिक्शा स्टैण्ड बनाया जायेगा.
-
प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग.
-
बांके बिहारी मंदिर के नजदीक बनी जादौन पार्किंग को वी आई पी पार्किंग के लिए प्रयोग किया जायेगा.
-
NH-19 थाना जैत कट से कस्बा वृंदावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को यहां पार्किंग कराया जाएगा.
-
रामताल चौराहा के पास खाली भूमि पर बडे वाहन बस, ट्रैवलर, चार पहिया वाहन पार्क कराए जाएंगे.
-
छह शिखर तिराहा के पास पार्किंग में चार पहिया वाहन पार्क कराए जायेंगे.
श्रद्धालुओं से एसएसपी ने की अपील
एसएसपी शैलेश पांडे ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि श्रद्धालु जूते चप्पल पहनकर न आएं. मंदिर में प्रवेश और निकास अलग-अलग द्वार से है. इसके अलावा वाहन निर्धारित बनाई गई पार्किंग में ही पार्क करें.