Traffic Diversion: मुहर्रम पर लखनऊ में आज इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, बुधवार को सुबह 7 बजे से लागू रहेगा प्रतिबंध

Traffic Diversion: लखनऊ में मोहर्रम के जुलूस के कारण 16 व 17 जुलाई को ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. पुराने लखनऊ व हजरतगंज के कई रास्ते बंद रहेंगे.

By Amit Yadav | July 17, 2024 7:16 AM
an image

लखनऊ: मोहर्रम के जुलूस के कारण पुराने लखनऊ में ट्रैफिक बदला (Traffic Diversion) रहेगा. 10वीं मोहर्रम के जुलूस के चलते पुराने लखनऊ के रास्तों पर 17 जुलाई को ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. मुहर्रम का जुलूस नाजिम शाह के इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट पाटानाला चौक से शुरू होगा. फिर मेफेयर तिराहा, टूड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने, नक्खास तिराहा, बाजाराखाला थाने के सामने से होते हुए कर्बला तालकटोरा में खत्म होगा. इसके अलावा महानगर और तेलीबाग में भी ताजिया दफन किए जाएंगे.

सुबह 7 बजे से यहां यातायात प्रतिबंध

  • टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ये ट्रैफिक गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, सआदतगंज होकर जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चौक होकअपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात रकाबगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात ऐशबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्‌डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्‌डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • एवंरेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया वा रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मंदिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात भूसामंडी, मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मंदिर) तिराहे से कोई भी बातायात एवरेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला ताल कटोरा
    की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम होकर अपने गतव्य को जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरब्रिज से विक्रम काटन मिल, एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवरेडी तिराहे की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम् वा आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • ए. ब्लाक राजाजीपुरम् (यूनियन बैंक तिराहा से कर्बला तालकटोरा की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • भूसामडी तिराहे से एवरेडी तिराहे की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात ऐशबाग रोड वा मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओवरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवरेडी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

महानगर कर्बला के लिए 11 बजे से डायवर्जन

  • अयोध्या रोड, कमता, जीटीआई से बादशाहनगर की ओर आने वाले रोडवेज, सिटी बस कमता तिराहे से विजयीपुर अंडरपास, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, डिगडिगा, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • हजरतगंज की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसें व सामान्य यातायात सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से निशातगंज, गोलमार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात बंधा रोड, हनुमान सेतु, आईटी, कपूरथाला, सर्वोदयनगर पुल या दाहिने यू-टर्न कर संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर अपने गंतव्य की जा सकेगें.
  • गोलमार्केट, पोस्ट आफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की ओर सिटी बस या किसी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • सेंट्रल बैंक तिराहा से रोडवेज सिटी बस निशातगंज की ओर नहीं जा सकेंगी. यह रोडवेज सिटी बस छन्नीलाल चौराहा, वायरलेस चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
  • निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से सामान्य यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोलमार्केट या निशातगंज पुलिस चौकी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाहनगर की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात नीलगिरि, बीटीआई, गोमतीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • कुकरेल बंधा पुल के नीचे तिराहे से यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं आ सकेगा. यह यातायात कुकरैल बंधा तिराहे से दाहिने सर्वोदयनगर पुल चौराहा, पीएसी मुख्यालय होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • पोस्ट आफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से किसी प्रकार का यातायात बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात पीए‌सी मुख्यालय या गोलमार्केट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

तेलीबाग कर्बला का डायवर्जन 11 बजे से

  • तेलीबाग पुल से रोडवेज सिटी बसें व सामान्य यातायात तेलीबाग बाजार होकर नहीं जा सकेगा. यह यातायात बंगलाबाजार पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
  • सुभानीखेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात सुभानीखेड़ा से दाहिने देवीखेड़ा रोड होकर अपने गंतव्य की जा सकेगा.
  • जुलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार का यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

मदद के लिए कंट्रोल रूम को मिलाएं फोन

जुलूस के दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, स्कूल वाहन के जाने पर रोक नहीं रहेगी. यदि ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस इन रास्तों पर जाने नहीं देती है तो ट्रैफिक कंट्रोल रूम के 9454405155 पर कॉल की जा सकती है.

Exit mobile version