अयोध्या-कानपुर, गाेण्डा समेत इन जिलों में सावन सोमवार को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन, आज रूट देखकर ही घर से निकलें

अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे. वहीं गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमण्डी चौराहे से हाइवे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | July 10, 2023 12:52 AM
an image

अयोध्या. सावन माह के पहले सोमवार पर 10 जुलाई को रामनगरी में सरयू स्नान और नागेश्वरनाथ व अन्य शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रुट डाइवर्जन लागू कर दिया है. हालंकि ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को भीड़ के दबाव के आधार पर डाइवर्जन का अनुपालन कराने को कहा गया है. पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि सावन के पहले सोमवार को लेकर आवश्यक सेवाओ से जुड़ें वाहनों को छोड़कर रविवार की सुबह 8 बजे से यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है, जो मंगलवार दोपहर तक जारी रहेगा.

अयोध्या-कानपुर, गाेण्डा समेत इन जिलों में सावन सोमवार को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन, आज रूट देखकर ही घर से निकलें 3
देखें रूट चार्ट

इस दौरान रामनगरी में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और फैजाबाद शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन आटो-विक्रम गुप्ता होटल चौराहे से महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा तथा अयोध्या धाम निवासियों के वाहन परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे.

सावन के पहले सोमवार को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन लागू

गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लकडमण्डी चौराहे से हाइवे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट होंगे और वाह्य जनपद से आने वाले सभी प्रकार के वाहन हनुमानगुफा तक आने दिए जाएंगे. रामनगरी में बन्धा तिराहा नयाघाट, दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी, रामघाट चौराहे से हनुमानगढ़ी व श्रीराम अस्पताल तिराहा से हनुमानगढ़ी चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

यहां देखें यातायात डायवर्जन

सावन मास के दौरान प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ ले जायी जाती हैं. जिसे देखते हुए कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे गोरखपुर को जा सकेगा.

अयोध्या-कानपुर, गाेण्डा समेत इन जिलों में सावन सोमवार को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन, आज रूट देखकर ही घर से निकलें 4
Exit mobile version