Loading election data...

UP में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 दर्जन से अधिक IAS , 25 PCS का ट्रांसफर, देखें List

उत्तर प्रदेश में दो दर्जन से अधिक IAS और PCS अफसरों को तबादला किया गया है. यूपी सरकार ने दो दर्जन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली है. प्रिया सिंह एसडीएम बाराबंकी से ओएसडी के पद पर लखनऊ विकास प्राधिकरण भेजी गयी हैं.

By Radheshyam Kushwaha | February 22, 2023 11:06 AM

लखनऊ. योगी सरकार ने 21-22 फरवरी की रात को बड़ा फेरबदल कर दिया. 2 दर्जन IAS अफसरों के तबादले किये गये है. कई जिलों के डीएम बदल दिये गय हैं. इतनी ही संख्या में PCS को नयी जिम्मेदारी बदली है. आइएएस अधिकारियों में . हेमंत राव को सचिवालय प्रशासन विभाग से हटाया गया है. रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज मिला है. लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं है. अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए है. वहीं अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने है. हेमंत राव को एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त बनाया गया है. रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन की जिम्मेदारी मिली है. अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने. अजय चौहान PWD में बने रहेंगे. सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बने. संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन को हटाया गया है. प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गईं है. निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया है. यशू रस्तोगी झांसी की डीएम बनाई गईं.

प्रिया सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओएसडी बनायीं

सरकार ने दो दर्जन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली है. प्रिया सिंह एसडीएम बाराबंकी से ओएसडी के पद पर लखनऊ विकास प्राधिकरण भेजी गयी हैं. राजनारायण एडीएम न्यायिक रामपुर से उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर, मनोज सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर से अपर आयुक्त वाराणसी, अभिनव रंजन श्रीवास्तव ओएसडी प्रयागराज विकास प्राधिकरण से एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर , राहुल कश्यप विश्वकर्मा एसडीएम हरदोई से नगर मजिस्ट्रेट मेरठ और हिमांशु वर्मा एसडीएम गाजियाबाद से ओएसडी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं . संजय पांडेय एडीएम नमामि गंगे झांसी से एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर, विशु राजा एसडीएम शामली से ओएसडी ग्रेडर नोएडा के पद पर भेजे गये हैं.

Also Read: ‘UP में का बा’ गाना गाकर बुरी तरह फंसी नेहा सिंह राठौर, यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, पूछे गये सात सवाल
अमरेश कुमार मेरठ में ही अपर नगर आयुक्त बने

अमरेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ से अपर नगर आयुक्त मेरठ, अशोक सिंह एसडीम रायबरेली से एडीएम नमामि गंगे झांसी, विजेता सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव से एडीएम भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर व विनय गुप्ता एसडीएम कौशांबी से सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव बनाया गया है. अमित कुमार राठौर ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण से सीआरओ मऊ भेजे गये हैं. अभय कुमार पांडेय सीआरओ मऊ से अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाए गए हैं.

राजस्व परिषद से संबद्ध पांच पीसीएस बने एसडीएम

राजस्व परिषद से संबद्ध पांच पीसीएस अफसरों को एसडीएम के पद पर तैनाती मिली है. सतीश चंद्र को चित्रकूट, महेश प्रकाश को अंबेडकरनगर, अशोक कुमार गुप्ता को गोंडा, मनोज प्रकाश को बस्ती और संजय कुमार को बहराइच में एसडीएम बनाया है. अंकित वर्मा को गौतमबुद्धनगर से हापुड़ में एसडीएम बनाया गया है. संत कुमार प्रयागराज मेला प्रधिकरण से उपाम लखनऊ में सहायक निदेशक बनाया है.

Next Article

Exit mobile version