18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में 250 पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, सचिन कुमार वर्मा बनाए गए लखनऊ SDM, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इसमें 250 अधिकारियों के नाम शामिल हैं. नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाए गए. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मंगलवार को कई पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इस लिस्ट में 250 अधिकारियों के नाम शामिल हैं. नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाए गए. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट

इन PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

दरअसल पीसीएम अधिकारियों का आड ट्रांसफर हुआ है. जिसमें रमेश यादव SDM औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए हैं. लवगीत कौर SDM औरैया से SDM हाथरस बनाई गईं हैं. निशांत तिवारी SDM लखनऊ से SDM औरैया बनाए गए हैं. राकेश कुमार SDM अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए हैं. सतीश चंद्र त्रिपाठी SDM प्रतापगढ़ से SDM लखनऊ बनाए गए हैं. नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाए गए हैं.

मीनाक्षी पांडे एसडीम लखनऊ बनायी गईं

मीनाक्षी पांडे SDM वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनाई गई हैं. प्रज्ञा पांडेय SDM लखनऊ से SDM उन्नाव बनाई गई हैं. अंकित शुक्ला SDM उन्नाव से SDM लखनऊ बनाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर पवन कुमार SDM गोरखपुर से SDM बाराबंकी बनाए गए हैं. मनोज कुमार सिंह SDM औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए हैं.

Also Read: लखनऊ ICC वर्ल्ड कप के बाद 37 मुकाबलों की करेगा मेजबानी, बीसीसीआई ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर लगाई मुहर
सचिन कुमार वर्मा SDM लखनऊ बनाए गए

सचिन कुमार वर्मा SDM बाराबंकी से SDM लखनऊ ( Lucknow) बनाए गए हैं. अजय कुमार पांडेय SDM वाराणसी से UPEIDA बनाए गए हैं. विनीत मिश्रा, OSD नोएडा अथॉरिटी से SDM अलीगढ़ बनाए गए हैं. अनिल यादव SDM ललितपुर से SDM कुशीनगर बनाए गए हैं. संजय पाण्डेय SDM ललितपुर से SDM शाहजहांपुर बनाए गए हैं. रवि प्रताप सिंह SDM ललितपुर से OSD KDA कानपुर बनाए गए हैं..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें