19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में IAS-PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, लखनऊ ADM प्रशासन बनीं शुभी काकन, देखें लिस्ट

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. शुक्रवार को प्रदेश में आठ आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. जिसमें राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं. विनीत कुमार सिंह ADM एफआर गोरखपुर बनाए गए हैं.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. शुक्रवार को प्रदेश में आठ आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. दरअसल गन्ना और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भूसरेड्डी के रिटायरमेंट के बाद शासन में बदलाव किया गया है. अब राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह के गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं जीएस नवीन को राहत आयुक्त प्रभारी बनाया गया.

इन IAS अफसरों का हुआ तबादला

दरअसल यूपी में आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. जिसमें प्रमुख सचिव खाद्य एवम रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन एवं अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.

इन PCS अफसरों में हुआ ट्रांसफर

बता करें पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर का तो राजेश कुमार सिंह को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. विनीत कुमार सिंह को एडीएम एफआर की जिम्मेदारी दी गई है. गोरखपुर अंजनी कुमार सिंह को एडीएम सिटी गोरखपुर बनाया गया है. मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाया गया है. गुलाबचंद एडीएम मुरादाबाद बनाए गए हैं. रणविजय सिंह एडीएम गाजियाबाद बनाए गए हैं. संजय कुमार को एडीएम एफआर जालौन की जिम्मेदारी दी गई है. गुलाबचंद एडीएम मुरादाबाद बनाए गए हैं.

Also Read: ओडीओपी योजना चलाने वाला यूपी पहला राज्य, 96 लाख एमएसएमई यूनिट कर रहीं काम, लखनऊ में बोले- सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ एडीएम प्रशासन कौन है

वहीं लखनऊ एडीएम प्रशासन की जिम्मेदारी शुभी काकन को दिया गया है. PCS सिद्धार्थ को सिटी मेजिस्ट्रेट लखनऊ बनाया गया है. जबकि राकेश सिंह को एडीएम FR लखनऊ बनाया गया है. साथ ही अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी बनाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें