29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन निगम देगा महिलाओं को बस चलाने की नौकरी, इसके लिए ड्राइविंग सीखने वालों को 6000 रुपये हर महीने मिलेंगे

योगी सरकार का महिला स्वावलंबन पर जोर है. इसी क्रम में वह लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल -3 एवं कामर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 कोर्स का प्रशिक्षण दिलाने जा रही है. लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 कोर्स 344 घंटे का होगा.

लखनऊ. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए यूपी परिवहन निगम महिला चालकों के प्रशिक्षण पर जोर दे रहा है. दूसरे व तीसरे बैच के लिए महिला चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.यह प्रशिक्षण मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट कानपुर में होगा. महिला चालकों को लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल -3 एवं कामर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 दोनों कोर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण के दौरान 6000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जायेगा.

तीन माह की होगी प्रशिक्षण अवधि

प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एसपी सिंह के मुताबिक लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 344 घंटे (03 माह ) की होगी. इसके बाद कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल एएसडीसी दिल्ली के माध्यम से एसेसमेंट कराया जाएगा. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कामर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 कोर्स का 400 घंटे (04 माह) का प्रशिक्षण होगा. दोनों कोर्स करने के बाद डिपो में 17 माह का प्रशिक्षण होगा.

कोर्स के दौरान अभ्यर्थियों को हॉस्टल में रहना होगा

प्रशिक्षण के दौरान 6000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जायेगा. यह कोर्स आवासीय है. दोनों कोर्स के दौरान सभी अF;र्थियों को हॉस्टल में रहना होगा. इस दौरान रहना, खाना इत्यादि निःशुल्क होगा. 24 माह के प्रशिक्षण के उपरांत पिंक बस संचालित करने के लिए डिपो में संविदा चालक के रूप में तैनात किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी पूर्व में किसी संस्थान से कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो.

Also Read: मेरठ की कमिश्नर का डॉग चोरी, नगर निगम के साथ पुलिस की कई टीम घर- घर जाकर खोज रहीं
9 डिपो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 17 अभ्यर्थी

प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य के मुताबिक पूर्व में एक बैच के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बस चलाने के लिए वर्तमान में 17 अभ्यर्थी परिवहन निगम के 9 डिपो में 17 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. जनवरी 2024 में इनका प्रशिक्षण पूरा होगा. वहीं दूसरे-तीसरे चरण में प्रशिक्षण के लिए अभी तक 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

कोर्स के लिए यह दस्तावेज होंगे जरूरी

1. शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठ पास

2. आधारकार्ड

3. बैंक पासबुक

4. एक फोटो

5. लम्बाई 5 फुट 3 इंच

6. आयु अधिकतम 34 वर्ष

हेल्पलाइन नंबर

इससे जुड़ी जानकारी रामपाल मौर्य के संपर्क सूत्र 9792746532 व एसपी सिंह के मोबाइल नं. 8726005222 पर जानकारी हासिल की जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel