Gonda News: ट्रिपल मर्डर से थर्राया गोंडा, शादी से मना करने पर प्रेमी ने की प्रेमिका और उसके मां-बाप की हत्या

एक शख्स ने प्रेमिका से शादी न होने पर प्रेमिका और उसके माता-पिता को धारदार हथियार से हत्या कर दी. हमले में प्रेमिका की छोटी बहन भी बुरी तरह से जख्मी हुई है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2021 12:42 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रिपल मर्डर का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका और उसके माता-पिता को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. हमले में प्रेमिका की छोटी बहन भी बुरी तरह से जख्मी हुई है. मामले में पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग चलते इस ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर तलाश शुरू कर दी है.

घटना में 3 लोगों की मौत

डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि, हमें गोली चलने की सूचना मिली. पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है. प्रथम डीआईजी अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि प्रेम प्रसंग का मामला दिख रहा है. घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में पति-पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस आरोपी ने क्यों दिया घटना को अंजाम

अन्य परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स का लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल ही में युवती की कहीं दूसरी जगह शादी तय कर दी गई ,तो उसके प्रेमी ने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया. फिलहाल, आरोपी फरार है.

जांच में जुटी पुलिस टीमें

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. फिलहाल, मामले की जांच के लिए अलग-अलग थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. साथ ही जांच के लिए टीमें लगा दी गई हैं. साथी ही इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version