लखनऊ. राजधानी में गुरुवार को एक दंपति ने लोकभवन के सामने ने अपनी जान देने की कोशिश की.थाना हजरतगंज पुलिस के जवानों ने दोनों के आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया. हालांकि लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास से शासन-प्रशासन में खलबली मच गई. स्थानीय प्रशासन ने पति- पत्नी को अपने अभिरक्षा में ले लिया. उनकी समस्या को सुनकर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. न्याय की उम्मीद बंधने के बाद दंपति अपने घर लौट गया. अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली.
लखनऊ के थाना निगोहा थाना क्षेत्र के इमलिहा के गांव भगवानपुर के रहने वाले मनोहर लाल चौकीदार हैं.गुरुवार को वह पत्नी उर्मिला देवी को लेकर सुबह करीब 11 बजे लोक भवन के गेट पर पहुंचे. लोकभवन में अधिकारियों- कर्मचारियों का आना जाना लगा हुआ था. इसी बीच मनोहर लाल और उनकी पत्नी ने बोतल से डिब्बा से मिट्टी का तेल निकाला और अपने ऊपर उड़ेलकर खुद को जिंदा जलाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने देखा तो वह उनकी ओर दौड़ पड़े मिट्टी का तेल का डिब्बा छिनाकर दोनों को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने अपनी सक्रियता से मनोहर लाल उनकी पत्नी उर्मिला देवी को बचाया .दोनों निगोहा के प्रधान पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. चौकीदार मनोहर लाल ने बताया कि किस तरह निगोहा का प्रधान चुनावी रंजिश में उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहा है. मोहनलालगंज में झूठा केस दर्ज करा दिया है. स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से उनको आए दिन पेरशान कराता रहता है.