श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम की नई मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेगा ट्रस्ट

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के स्तंभों व अन्य निर्दिष्ट स्थानों पर प्रस्थापन के लिये शास्त्रों में वर्णित कथाओं के आधार पर सुंदर मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है.

By अनुज शर्मा | June 2, 2023 3:51 PM

लखनऊ (एजेंसी). राम मंदिर ट्रस्ट अगले साल मकर संक्रांति पर्व पर या उसके आसपास राम जन्मभूमि पर भगवान राम की नयी मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करेगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी है. चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों की हालिया बैठक में यह फैसला लिया गया है. वह कहते हैं कि “राम जन्मभूमि पर भगवान राम की नयी मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा. इस पत्र पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के हस्ताक्षर होंगे.”

बन रही जनवरी 2024 में मंदिर उद्घाटन की रूपरेखा

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का भूतल अक्टूबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा और दिसंबर 2023 तक रामलला को गर्भगृह में विराजमान किए जाने की संभावना है. जनवरी 2024 में रामलला की मूर्ति के अभिषेक के बाद पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. इस सप्ताह अयोध्या में हुई ट्रस्ट की बैठक में 11 सदस्य मौजूद थे, जबकि संस्थापक सदस्य के परासरन बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए .

पीएम से मांगा दिसंबर 2023 से 26 जनवरी के बीच का समय

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा जाएगा और उनसे दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 के बीच किसी भी अनुकूल तारीख पर अपनी उपस्थिति के बारे में बताने को कहा जाएगा. हालांकि, राय ने स्पष्ट किया कि मंदिर के गर्भगृह में रामलला के अभिषेक के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि उपयुक्त तिथि को लेकर ज्योतिषियों से सलाह ले रहे हैं.

विहिप के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में हुई थी मंदिर पर चर्चा
श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम की नई मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेगा ट्रस्ट 2

पिछले महीने 26 मई को हरिद्वार में परम शक्ति पीठ की ओर से साध्वी दीदी ऋतंभरा ने एक करोड़ रुपए की राशि का चेक रामलला के मंदिर के लिए निर्माण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा था. चंपत राय हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भाग लेने गये थे. इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गयी थी. इससे दो दिन पहले 24 मई को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया था. इसमें संतों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही थी.

Next Article

Exit mobile version