13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Remove Blue Tick: ट्विटर पर DP बदलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं का हटा ब्लू टिक, जानें वजह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. इन सभी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत जैसे ही डीपी हटाकर उसकी जगह तिरंगा की फोटो लगाई, इनके ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया.

Twitter Remove Blue Tick: पूरी दुनिया में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ‘एक्स’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार कई नामी गिरामी हस्तियों, नेताओं और अन्य लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटने की वजह से इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल ब्लू टिक वाले यूजर्स के अपनी डीपी बदलते ही ये टिक हट गया है.

इसके बाद हटा ब्लू टिक

यूपी में 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. इन सभी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत जैसे ही डीपी हटाकर उसकी जगह तिरंगा की फोटो लगाई, इनके ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया. कई अन्य बड़े नेताओं और हस्तियों के साथ भी यही हुआ है.

Undefined
Twitter remove blue tick: ट्विटर पर dp बदलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं का हटा ब्लू टिक, जानें वजह 3
हर घर तिरंगा के तहत बदली डीपी

दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक अपील की थी. उन्होंनों 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले एक अभियान की शुरुआत की, जिसे ‘हर घर तिरंगा’ के तहत शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत कई लोगों ने अपने घर में झंडा लगाने का तय किया तो कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगा की फोटो लगाई.

Undefined
Twitter remove blue tick: ट्विटर पर dp बदलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं का हटा ब्लू टिक, जानें वजह 4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगा की फोटो लगाई. इनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी भारत का झंडा अपनी डीपी पर लगाया. इस दौरान ‘X’ (ट्विटर) पर भी जिन लोगों ने डीपी बदलकर तिंरगा की तस्वीर लगाई उनके प्रोफाइल पर मिला ब्लू टिक हट गया.

Also Read: मथुरा: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का मामला, ज्ञानवापी की तरह सर्वे की मांग कंपनी जल्द बहाल करेगी ब्लू टिक

इनके अलावा कई अन्य नेताओं के प्रोफाइल से भी डीपी चेंज करने के बाद ब्लू टिक हट गया है. सिर्फ ब्लू टिक नहीं जिन नेताओं या अकाउंट को ग्रे टिक मिला था, उनमें भी यही देखने को मिला. कहा जा रहा है कि यूजर्स की तस्वीर हटने पर ब्लू टिक खुद हट जाने का नियम है. हालांकि, कंपनी जल्द ही उन सभी अकाउंट को उनका ब्लू टिक वापस कर देगी, जिन्हें डीपी बदलने के बाद हटाया गया है.

कुछ महीने पहले ब्लू टिक हुआ पेड सर्विस के दायरे में

ट्विटर कुछ महीनों पहले भी ब्लू टिक को लेकर चर्चाओं में रहा था. पहले वेरिफाई के तौर पर ब्लू टिक फ्री में हासिल होता था, लेकिन कुछ महीने पहले से इसे ‘पेड सर्विस’ के तौर पर पेश किया गया है. ऐसे में लोगों को इसके लिए भुगतान करना पड़ता है.

हालांकि, कुछ बड़ी हस्तियों के लिए ब्लू टिक पेड नहीं बल्कि पहले की तरह फ्री वेरिफिकेशन के तहत है. मगर फिर भी पेड सर्विस’ के बाद बड़े संख्या में लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया. इनमें से कई अभी भी पेड सर्विस नहीं लेने के कारण बिना ब्लू टिक के ही अपना ट्विटर अकाउंट संचालित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें