Loading election data...

लखनऊः लीलावती मुंशी बालगृह में 2 बच्चों की मौत, संचालिका ने KGMU के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

लखनऊ के लीलावती मुंशी बालगृह में दोनों बच्चों की मौत हो गई है. जिसमें चार साल का आशुतोष के सिर में पानी भारा हुआ था. जहां उसका केजीएमयू में इलाज चल रहा था और सर्जरी भी कराई गई थी. बालगृह के संचालिका ने केजीएमयू के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2023 9:43 AM
an image

लखनऊः मोतीनगर में स्थित लीलावती मुंशी बालगृह में दो दिन में दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है इनमें से एक काफी समय से बीमार चल रहा था. जबकि दूसरे बच्चे को बुखार और इंफेक्शन था. जिससे दोनों की मौत हो गई.

बालगृह लीलावती मुंशी

लखनऊ के लीलावती मुंशी बालगृह में दोनों बच्चों की मौत हो गई है. बालगृह की दत्तक ग्रहण इकाई की प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया चार साल के आशुतोष जब यहां आया था तो उसके सिर में पानी भारा हुआ था. जहां उसका केजीएमयू में इलाज चल रहा था और सर्जरी भी कराई गई थी. इसके बाद उसे पाइप लगे हुए ही डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. लीलावती बाल गृह व दत्तक ग्रहण की संचालिका रीता सिंह ने केजीएमयू के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

लीलावती बाल गृह की संचालिका ने क्या बताया

लीलावती बाल गृह की संचालिका रीता सिंह ने बताया डेढ़ साल की अनामिका को रात को बुखार आया. जिसके बाद उसे पैरासिटामॉल दिया गया लेकिन 21 मई की सुबह उसकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन के कारण मौत बताया गया है.

Also Read: लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग 6 जून से अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाएगा अभियान, नाबालिग से गर्भपात की घटना के बाद सख्ती
अन्य बच्चों की जांच जारी

लीलावती बाल गृह में दो बच्चों की मौत के बाद अन्य बच्चों की जांच के लिए मंगलवार को डॉक्टरों को बुलाया गया है. केजीएमयू प्रशासन ने कहा सर्जरी के बाद जिन बच्चों को ट्यूब डालनी पड़ती है, वह कई सप्ताह तक रहती है. ट्यूब से दूसरे बच्चों में इंफेक्शन संभव नहीं है.

Exit mobile version