24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: इंस्टाग्राम रील बनाते वक्त दो चचेरे भाई नदी में डूबे, नानी की 13वीं में शामिल होने दिल्ली से आए थे इटावा

इटावा में सेंगर नदी के किनारे खड़े होकर रील बनवाना दो चचेरे भाइयों को महंगा पड़ गया. दोनों किशोर नदी में डूब गए, जिससे एक की मौत हो गई जबकी दूसरे की तलाश जारी है. दोनों किशोरों के सेंगर नदी में नहाने का वीडियो सामने आया है.

Lucknow : आजकल सेल्फी लेने और रील बनाने के चक्कर में युवा अपनी जान को भी खतरे में डालने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से आया है. यहां रविवार को इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में दो चचेरे भाई डूब गए. इनमें से एक की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. दूसरे की तलाश जारी है. दोनों नानी के चालीसवें पर दिल्ली से इटावा आए थे.

दोनों की डूबने की सूचना मिलने पर घर-परिवार के लोग आनन फानन में मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बरामद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. वहीं, दूसरे की तलाश की जा रही है.

इकदिल इलाके के माहतुआ गांव में रहने वाले रिहान (17) पुत्र अब्दुल वकील और चांद (13) पुत्र राजू नहाने के लिए सेंगर नदी में नहाने गए थे. उसके साथ गांव के ही चार-पांच लड़के और भी थे. नदी में लड़कों के साथ दोनों ने यहां खूब सेल्फी ली, फोटो खिंचवाए और वीडियो भी बनाए. नदी में नहाने के दौरान ही रिहान और चांद तेज बहाव के चलते गहरे पानी में चले गए और डूब गए.

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रिहान के शव को नदी से निकाल लिया. इस घटना के सिर्फ 5 सेकेंड पहले बनाए गए वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं. चांद को निकालने के लिए सीओ अमित कुमार सिंह की अगुवाई में सर्च अभियान चल रहा है.

परिवार में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक रील बनाते हुए पहले चांद नदी में डूबने लगा. चांद को डूबता देख उसे बचाने के लिए रिहान आगे बढ़ा और वह भी डूब गया. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लड़के दौड़ते-भागते घर पहुंचे और परिजनों को पूरी बात बताई. दोनों के डूबने की खबर सुनते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया. हमीद की पत्नी के चालीसवें में शामिल होने आए सभी रिश्तेदार आनन-फानन में नदी किनारे जा पहुंचे.

इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. वहीं परिजनों की ओर से बताया गया कि दोनों लड़के अपनी नानी की मौत के बाद उनके चालीसवें में शामिल होने दिल्ली के बदरपुर से आए थे. लेकिन, पता ही नहीं चला कि कब ये लोग नदी पर चले गए. घरवालों ने बताया कि जब गांव में शोर-शराबा हुआ, तब उन्हें घटना का पता चला.

इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने का शौकीन था रिहान

रिहान सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने का शौकीन था. इसके लिए वह नदी पर फोटो-वीडियो रील्स बनाने गया था. एक रिश्तेदार शबीर खान ने बताया कि मैं दिल्ली से आया हूं. यहां मेरी मामी का चालीसवां था. वह रिहान और चांद की नानी लगती थी. रिहान इंस्टाग्राम पर वीडियो और रील्स बनाता था. उसके ठीक-ठाक फॉलोअर्स भी हैं.

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ ने बताया इकदिल थाना क्षेत्र से एक मृत अवस्था में किशोर को लाया गया था. उसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम गृह में रखवा दिया गया है और संबंधित थाने पर इसकी सूचना दे दी गई है.

इटावा के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया की सेंगर नदी में दो किशोरों के डूबने की सूचना मिली थी. इसके बाद थाना पुलिस गांव के लोगों के जरिए दोनों किशोरों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस सर्च ऑपरेशन में एक किशोर नदी से मृत अवस्था में बरामद हुआ है. लेकिन दूसरे किशोर की अभी कोई सुराग नहीं लग सकी है. पिछले दिनों महातुआ गांव की बुजुर्ग महिला की मौत के बाद आज उनका चालीसवां था. जिसमें दूरदराज के तमाम नजदीकी और परिवारीजन शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे.

वाराणसी में रील बनाने के वक्त जेई के सिर गिरी बाइक, मौत

उधर वाराणसी के दांदूपुर (शिवपुर) के समीप रिंगरोड के फ्लाईओवर से रील बनाते वक्त युवक की बेकाबू बाइक रेलवे के अवर अभियंता सर्वेश शंकर सिंह (26 वर्ष) के ऊपर गिर पड़ी. सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई. साथ जा रहा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं रील बनानेवाला युवक भी जख्मी हो गया. उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि उसके साथ मौजूद युवती भाग निकली.

गंजारी चोलापुर निवासी सर्वेश शंकर प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के विद्युत विभाग में अंतर अभियंता थे. रविवार को वह गांव के दोस्त आदित्य कुमार आर्या के साथ बाइक से दांदूपुर अंडर पास से होते हुए शहर की ओर आ रहे थे. उसी समय पलाईओवर से शिवपुर निवासी शिवा जायसवाल बाइक से गुजर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वीडियो बना रहा था, उसके साथ एक युवती भी थी.

अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. शिवा और युवती दोनों डिवाइडर पर गिर पड़े. जबकि बाइक फ्लाई ओवर के दोनों लेन के बीच छोड़े गये गैप से होते हुए नीचे से गुजर रहे सर्वेश शंकर और आदित्य गिर पड़ी बाइक आदित्य चला रहा था. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आदित्य घायल हो गया. लोगों का कहना था कि हेलमेट के कारण आदित्य की जान बच गई. हादसे की सूचना पर चांदमारी चौकी प्रभारी गौरव पांडेय पहुंचे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें