UPTET 2021: पेपर लीक मामले में दो अफसरों की बड़ी भूमिका, जानते थे कैसे, कब और कहां होगा कांड, ऐसे खुली पोल

यूपी टीईटी पेपर लीक मामले की पूरी प्रक्रिया में शामिल दो अधिकारियों को पहले से ही पता था कि कब, कैसे और कहां पेपर लीक होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 8:30 AM

UPTET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में जांच और कार्रवाई का सिलसिला जारी है. परीक्षा में धांधलेबाजी रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए, इसके बावजूद भी पेपर लीक हो गया, जिसके चलते परीक्षा प्रणाली की गोपनीयता सवालों के घेरे में आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी प्रक्रिया में शामिल दो अधिकारियों को पहले से पता था कि पेपर लीक होना है. इतनी ही नहीं उन्हें यह भी पता था कि पेपर कब, कैसे और कहां से लीक कराया जाएगा.

सेंटर पर पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था पेपर

दरअसल, पूर्वनियोजित प्लानिंग के तहत पेपर लीक कराने के लिए तीन जिलों के कुछ परीक्षा केन्द्र चिह्नित कर लिए गए थे, लेकिन संदेह होने पर एग्जाम से तीन दिन पहले नकल माफियाओं ने प्लानिंग चेज कर दी. नई प्लानिंग के तहत पेपर एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले ही लीक करा लिया गया. दरअसल, ये खुलासा एसटीएफ ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में किया है, जोकि अब शासन को सौंप दी जाएगी.

पेपर लीक मामले के खुलासे की एक वजह ये भी

बता दें कि पेपर लीक मामले में खुलासे की अहम वजह चिन्हित अभ्यर्थियों से अधिक लोगों तक पेपर पहुंचाना भी माना गया है. अधिक से अधिक लोगों को पेपर व्हाट्सएप करना गिरोह के खुलासे की अहम वजह बना, जिसके बाद मामले की भनक लगते ही परीक्षा के दौरान ही एसटीएफ ने एग्जाम रद्द करा दिया.

कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा

यूपी टीईटी परीक्षा की नई डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एग्जाम की संभावित डेट शासन को भेजी जा चुकी है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को नई तारीखों का प्रस्ताव भेज दिया है. ऐसे में अब 23 जनवरी 2022 को परीक्षा कराने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version