U-Rise Portal Online Registration: सीएम योगी ने लॉन्च किया U-Rise पोर्टल, 20 लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित, जाने पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सूबे में व्यावसायिक, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र-छात्राओं को शिक्षा, करियर काउंसिलिंग और रोजगार प्राप्त करने में मार्गदर्शन करने के लिए यू-राइज पोर्टल (एकीकृत पुनर्जागरण नवाचार पोर्टल) नामक एक एकीकृत पोर्टल लॉन्च किया है. माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि इस एकीकृत पोर्टल के माध्यम से व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 20 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. यह युवाओं के सशक्तीकरण के लिए आने वाले भविष्य में बेहतर मददगार साबित होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 3:48 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सूबे में व्यावसायिक, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र-छात्राओं को शिक्षा, करियर काउंसिलिंग और रोजगार प्राप्त करने में मार्गदर्शन करने के लिए यू-राइज पोर्टल (एकीकृत पुनर्जागरण नवाचार पोर्टल) नामक एक एकीकृत पोर्टल लॉन्च किया है. माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि इस एकीकृत पोर्टल के माध्यम से व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 20 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. यह युवाओं के सशक्तीकरण के लिए आने वाले भविष्य में बेहतर मददगार साबित होगा.

इच्छुक एवं स्किल डेवलपमेंट, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सेक्टर से जुड़े यूपी के विद्यार्थी यूराइज पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु U-Rise पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट यानि के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

U-Rise पोर्टल क्या है ?

U-Rise पोर्टल का पूरा नाम यूनिफाइड री-इमेजिंड इनोवेशन फ़ॉर स्टूडेंट एमपॉवरमेन्ट हैं, जिसका हिंदी में अर्थ एकीकृत पुनर्जागरण नवाचार पोर्टल है. इस यू-राइज पोर्टल को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संयुक्त रूप से इंजीनियरिंग एवं व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए तैयार किया है. जो कि प्राविधिक शिक्षा विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, प्रशिक्षण सेवायोजन एवं कौशल विकास मिशन की संयुक्त पहल है.

U-Rise पोर्टल (U-Rise Portal) की मुख्य बातें :

पोर्टल का नाम : एकीकृत पुनर्जागरण नवाचार (यू-राइज) पोर्टल

विभाग का नाम : प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार

पोर्टल का उद्देश्य : इंजीनियरिंग एवं व्यावसायिक छात्रों का सशक्तीकरण

पोर्टल लॉन्चर का नाम : यूपी के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ

यूराइज पोर्टल की लॉन्चिंग तिथि : 24 सितम्बर 2020.

आलेख का प्रकार : सरकारी योजना

पंजीकरण का तरीका : ऑनलाइन

ऑफिसियल वेबसाइट : www.urise.up.gov.in

U-RISE Portal लॉन्च होने से युवाओं को क्या मिलेगा लाभ :

U-RISE Portal लॉन्च होने से युवाओं को करियर से सम्बंधित विभिन्न जैसे कि ई-कंटेंट, ई-लाइब्रेरी, वेबिनार, डिजिटल मूल्यांकन, इंटर्नशिप, ऑनलाइन परीक्षा, रोजगार सम्बंधित वीडियो सामग्री एवं विभिन्न डिजिटल सामग्री मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी। यह पोर्टल शिक्षाविदों, नियोक्ताओं एवं शोधकर्ताओं के बीच सहज समन्वय स्थापित करने में मददगार साबित होगा.

U-RISE Portal पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • U-Rise पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट (www.urise.up.gov.in ओपन करें

  • पोर्टल के राइट कॉर्नर में उपलब्ध ‘Register’ लिंक पर क्लिक करें

  • यदि आप स्टूडेंट है तो ‘Student’ और यूजर है तो ‘User’ लिंक पर क्लिक करें

  • फिर रजिस्ट्रेशन में दिए गए अनिवार्य फील्ड को फिल करें

  • ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें

  • इस प्रकार आपका “U-Rise Portal Online Registration” संपन्न हो जायेगा

Next Article

Exit mobile version