अतीक अहमद का बेटा असद और गुर्गा गुलाम झांसी में एनकाउंटर में ढेर
उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे पांच-पांच लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे पांच-पांच लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच इनपुट मिलने पर गुरुवार को झांसी में इनको पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में दोनों मुठभेड़ में मारे गए. एसटीएफ को मौके से विदेश निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.
एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया गया. दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है. इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है. अभी एनकाउंटर की डिटेल आनी बाकी है.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी.
#WATCH | "This is a tribute to my son," says Shanti Devi, mother of slain lawyer Umesh Pal, on police encounter of former MP Atiq Ahmed's son Asad and his aide in Jhansi today pic.twitter.com/tCIYxDhOHl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में शाइस्ता के साथ 5 शूटरों (अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबि) की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने 47 दिन से फरार असद और गुलाम को मार गिराया है.
अतीक की जिद के कारण असद ने चलाई थी गोलीइससे पहले खुलासा हुआ था कि माफिया अतीक अहमद की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया था और उससे गोली चलवाई गई थी. असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक़ अहमद से नाराज़गी जाहिर की थी. शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था. फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा कि असद बच्चा है, उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था. सूत्रों के मुताबिक, अतीक़ ने कहा कि असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं, उमेश पाल के चलते मेरी नींद हराम हो गयी थी. शाइस्ता से अतीक ने फोन पर कहा था कि असद शेर का बेटा है, उसने शेरों वाला काम किया है