उमेश पाल हत्याकांड : गुड्डु मुस्लिम – शाइस्ता परवीन के करीब तक पहुंची एसटीएफ, जानें एडीजी एसटीएफ ने क्या कहा ?

umesh pal hatyakand : एसटीएफ के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) अमिताभ यश ने STF के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को जारी कोशिश को लेकर अपडेट लिया.

By अनुज शर्मा | April 24, 2023 11:51 PM
an image

लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड में फरार गुड्डु मुस्लिम और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (UP STF) ने अपना जाल बढ़ा दिया है. यूपी एसटीएफ के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) अमिताभ यश ने STF के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने अपने जूनियर अफसरों से पूछा कि गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी को अब तक क्या- क्या किया गया. दोनों की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हो पा रही है, कौन सी कड़ी छूट रही है. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के आपरेशन में जुटी फील्ड टीम को लेकर अपडेट होने के साथ ही टीम उनका मार्गदर्शन किया. मनोबल बढ़ाया.

कई लोगों से लेन-देन, व्यापारिक संबंध होने से अंडरग्राउंड

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (STF) अमिताभ यश ने इस मामले में मीडिया से बात की. एडीजी ने कहा कि गुड्डु मुस्लिम और शाइस्ता परवीन दोनों वांछित हैं. शाइस्ता परवीन पर 50,000 रुपए का इनाम है.पुलिस और STF इन दोनों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इन गैंग का बड़ा संपर्क होता है. ऐसे कई लोग होते हैं जिनसे इनका लेन-देन,व्यापारिक संबंध होता है.जिनकी मदद से यह अंडरग्राउंड हो जाते हैं.

अतीक अहमद का पूरा परिवार गैंग का हिस्सा

एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि गुड्डु मुस्लिम हमेशा से कॉन्ट्रैक्ट किलर रहा है. इसकी अतीक ने ज़मानत कराई थी जिसके बाद से यह अतीक के लिए काम कर रहा था. पूछताछ, जांच में पता चला कि शाइस्ता परवीन गैंग के कार्यों में शामिल रही है. अतीक के बहन-बहनोई, जो सरकारी डॉक्टर हैं, उन्होंने गुड्डू मुस्लिम को आश्रय दिया था. ऐसा लगता है कि अतीक का पूरा परिवार इन कार्यों में है.

Exit mobile version