Loading election data...

उमेश पाल हत्याकांड : जया पाल बोलीं, PM मोदी ने सफाई को कहा, CM योगी अतीक का एनकाउंटर कर समाज की गंदगी साफ करें

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद पर योगी सरकार की सख्ती से उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल को पूरी तसल्ली है. हालांकि वह चाहती हैं कि अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ अभी और भी कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. दोनों की मांग एक ही है, माफिया का एनकाउंटर कर दिया जाए.

By अनुज शर्मा | April 11, 2023 5:47 PM
an image

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद को यूपी के प्रयागराज लाए जाने पर मारे गए उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने सरकार से मांग की है कि गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके गुर्गों को उसी रह दबोचकर मार दिया जाए जैसे इन्होंने उनके पति और लोगों की हत्या की है. जया पाल कहती है कि मैं अब तक की कार्यवाही के लिए प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं मांग करती हूं कि जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी मारा जाए. उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. इनको भी एनकाउंटर में मार दिया जाये. माफिया को पता चलना चाहिए कि किसी का जीवन लेना कैसा होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि झाडू लगाओ. अतीक अहमद भी समाज का कूडा है. यह छोड़ने लायक नहीं है. समाज से इस गंदगी को खत्म करना जरूरी है.

सीएम योगी सख्ती न करते तो हम कुछ नहीं कर पाते

माफिया के खिलाफ हुई अब तक की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रेय देते हुए उमेश पाल की मां शांति देवी कहती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कह रहे हैं वह कर रहे हैं. वह ( सीएम) इतना बड़ा कदम नहीं उठाते तो हम कुछ नहीं कर पाते. अतीक अहमद इतना बड़ा अपराधी है कि बेटे उमेश पाल की हत्या के बाद हम कोई निर्णय ही नहीं कर पाते. शांति देवी का आशय था कि अतीक अहमद के खिलाफ वह कुछ भी बोलते कोई उस पर ध्यान नहीं देता. माफिया डर के आगे उनकी आवाज दब जाती.

सभी हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये

शांति देवी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में सरकार ने अब तक जो कार्रवाई की है, उससे हम संतुष्ट हैं. अब यही चाहते हैं कि अतीक अहमद से गहन पूछताछ करनी चाहिए. उस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. सभी दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए. उमेश की हत्या में दौरान सीसीटीवी में जो अपराधी दिख रहे हैं उनको पकड़कर मृत्युदंड दिया जाना चाहिये.

Exit mobile version