Loading election data...

उमेश पाल हत्याकांड में बिरयानी कनेक्शन, अतीक अहमद के बेटे समेत इन शूटरों पर इनाम, क्रेटा मालिक तक पहुंची पुलिस

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्या केस में बिरयानी कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि वारदात में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था. वह बिरयानी शॉप संचालक नफीस अहमद की थी, जो कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी है.

By Radheshyam Kushwaha | February 28, 2023 1:55 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का अपराधियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद समेत फरार शूटरों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. इन आरोपियों पर एडीसीपी और डीसीपी ने अलग अलग इनाम की घोषणा की है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पुलिस लाइन में बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अरबाज पर भी 50 हजार रुपये का इनाम था. हालांकि अब तक शूटरों में असद के अलावा गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान के नाम सामने आए हैं.

उमेश पाल हत्याकांड में बिरयानी कनेक्शन, अतीक अहमद के बेटे समेत इन शूटरों पर इनाम, क्रेटा मालिक तक पहुंची पुलिस 4
क्रेटा कार मालिक तक पहुंची पुलिस

उमेश पाल हत्या केस में बिरयानी कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि वारदात में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था. वह बिरयानी शॉप संचालक नफीस अहमद की थी, जो कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी है. पुलिस ने इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया है. नफीस की बिरयानी शॉप सिविल लाइंस इलाके में ‘ईट ऑन’ के नाम से चलती है. वारदात में कार की भूमिका सामने आने के बाद एसटीएफ ने नफीस के घर और रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. जिस महिला को कार बेची गई थी. वह भी फरार है. नफीस और रुखसार के फरार होने की वजह से जांच एजेंसियों को इन पर शक और गहरा गया है.

उमेश पाल हत्याकांड में बिरयानी कनेक्शन, अतीक अहमद के बेटे समेत इन शूटरों पर इनाम, क्रेटा मालिक तक पहुंची पुलिस 5
अखिलेश यादव के साथ सदाकत खान का एक तस्वीर वायरल

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार हाईकोर्ट के अधिवक्ता सदाकत खान का समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ उसकी फोटो सामने आई है. तस्वीर में सदाकत खान अखिलेश यादव से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहा है. सदाकत खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में यह फोटो अब वायरल हो रही है. हालांकि प्रभात खबर इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

उमेश पाल हत्याकांड में बिरयानी कनेक्शन, अतीक अहमद के बेटे समेत इन शूटरों पर इनाम, क्रेटा मालिक तक पहुंची पुलिस 6
भाजपा के पूर्व विधायक के साथ सदाकत की तस्वीर वायरल

भाजपा नेता उदयभान करवरिया के साथ सदाकत खान का एक फोटो भी वायरल हो रहा है. सदाकत खान इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कौमी एकता छात्र संगठन से चुनाव लड़ चुका है. सदाकत खान अतीक अहमद परिवार का करीबी है. सदाकत खान पर आरोप है कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में अवैध रूप से रहता था. वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करता था. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने उसे उस समय गोरखपुर से गिरफ्तार किया, जब वह नेपाल भागने की फिराक में था. सदाकत खान ने पूछताछ में हत्याकांड से संबंधित अहम जानकारी पुलिस को दी है.

Next Article

Exit mobile version