विधायक पूजा पाल के भाई पर हमला, अतीक के जेल में शिफ्ट होने के कुछ देर बाद ही धूमनगंज में कार पर फेंके गये बम
समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने मंगलवार को कोर्ट का फैसले आते ही बयान दिया था कि माफिया अतीक और उसका भाई की सोच आतंक फैलाने की है. वह जेल के अंदर रहकर भी वारदात करा सकते हैं. इस बयान के 24 घंटे के अंदर बुधवार की शाम को उनके भाई पर बम से हमला हो गया. पुलिस जांच में जुट गयी है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल (SP MLA Pooja Pal) के भाई राहुल पर हमला हो गया है. बम से किये गये इस हमला वह बाल- बाल बच गये हैं. विधायक ने इस मामले में धूमनगंज थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अमेश पाल अपहरण कांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के दूसरे दिन माफिया के वर्चस्व वाले इलाके में हुई घटना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है.
कार के पीछे फटे बम, बाल- बाल बचे विधायक के भाई
विधायक पूजा पाल ने मीडिया को बताया है कि हमले में उनके भाई बच गये हैं. उनको कोई चोट नहीं आयी है. वे धूमनगंज के नीवा इलाके से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार पर बम फेंके गये. यह खैर रही कि बम कार के पीछे फटे. लोगों ने विधायक के भाई की कार के पास दो तेज धमाकों की आवाज सुनी. धमाका देशी बम का बताया जा रहा है.
अतीक के साबरमती जेल में स्थानांतरित होते ही धमाका
लोग इस घटना को अतीक अहमद से जोड़कर देख रहे हैं. माफिया को उमेश पाल अपहरण कांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है. बुधवार को उसे अहमदाबाद की साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया. इसके कुछ घंटे बाद ही धूमनगंज की घटना हो गयी. सपा विधायक पूजा पाल ने मंलवार को इस तरह की आशंका प्रकट की थी. उनका कहना था कि अतीक अहमद और उसके भाई बहुत खूंखार है. वह जेल के अंदर रहकर भी हमला करा सकते हैं.
राजू पाल की पत्नी हैं पूजा पाल, कल ही हमला की जतायी थी आशंका
समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल बसपा के विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. राजू पाल की माफिया अतीक अहमद ने हत्या कर दी थी. उमेश इसी मामले में गवाह थे. पूजा अतीक अहमद से अधिक खतरनाक उसके भाई अशरफ को मानती हैं. उमेश पाल अपहरण कांड में अशरफ के रिहा होने पर आशंका जतायी थी कि वह जेल के अंदर से दहशत फैलायेगा.