लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर किसी भी तरह का रहम नहीं करना चाहती है. उसके एक-एक गुनाह के लिए माफिया को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस संकल्पित नजर आ रही है. माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्थानांतरित कराने की तैयारी कर ली है. अतीक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अहमदाबाद की जेल में रखा गया है, इस कारण प्रयागराज पुलिस सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. गृह विभाग ने मंगलवार को बरेली, बांदा और प्रयागराज की नैनी जेल के अधीक्षक को निलंबित कर प्रशासन में बैठे माफिया और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के मददगारों को भी कड़ा संदेश दे दिया है.
उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. बसपा ने भी शाइस्ता परवीन को अब प्रयागराज से महापौर का उम्मीदवार घोषित करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक कर पार्टी ने प्रयागराज से महापौर का उम्मीदवार घोषित करने के लिए नये सिरे से आवेदन मांगे हैं. सूत्रों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक बसपाइयों ने महापौर का प्रत्याशी बनने में अपनी दिलचस्पी से पार्टी को अवगत भी करा दिया है.
Also Read: umesh pal hatyakand : अतीक बोला, हो सकती है मेरी हत्या, अखिलेश ने मांगी अमेरिका से मदद, UP में वैन politics
अतीक अहमद गुजरात तथा उसका भाई बरेली जेल में बंद है. प्रयागराज के धूमलगंज इलाके में उसके आफिस को नेस्तानाबूद कर दिया गया है. बहनोई अखलाक से लेकर कई अन्य मददगारों पर कार्रवाई की जा चुकी है, इसकी बाद भी शाइस्ता परवीन को पुलिस पकड़ नहीं पायी तो अधिकारियों का दिमाग माफिया के सबसे करीबी और खास शार्प शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की तरफ चला गया है. सूत्रों की मानें तो अतीक के लिए हत्या और वसूली करने वालार तोजा अब शाइस्ता के लिए काम कर रहा है. आशंका है कि जल्दी ही शाइस्ता नहीं पकड़ी गयी तो वह माफिया डान के रूप में उभर सकती है.
तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांछित जुल्फिकार के खिलाफ पुलिस ने 2020 में बड़ी कार्रवाई की थी. उसका करोड़ों का मकान ध्वस्त कर दिया था. तोता के पिता अंसार पहलवान भी गैंगस्टर के लिए काम कर चुके हैं. उनकी हत्या के बाद अतीक ने पहनवान के बेटे तोता को अपना सरंक्षण देकर शूटर बना दिया था. पुलिस इंटेलीजेंस है कि शाइस्ता परवीन जुल्फिकार की मदद से यूपी में ही कहीं छिपी हुई है. यही नहीं किसी गुप्त ठिकाने से माफिया के काले धंधों को संभालने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि शाइस्ता के पिता भी पुलिस में थे. प्रयागराज से ही उसने स्नातक किया है.