आजमगढ़ में बेकाबू स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार बच्चे को रौंदा, हादसा देख सहम उठे लोग

आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें साइकिल सवार बच्चे को रौंदने के बाद बेकाबू स्कॉर्पियो गड्ढे में जा पलटी.

By Sandeep kumar | April 15, 2023 8:02 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव के पास शनिवार दोपहर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें साइकिल सवार बच्चे को रौंदने के बाद बेकाबू स्कॉर्पियो गड्ढे में जा पलटी. साइकिल सवार बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. हादसे में स्कॉर्पियो सवार लोग भी घायल हुए. मगर, स्थानीय लोगों के जुटने से पहले सभी फरार हो गए. घटनास्थल का हालात देख लोग सहम उठे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया.

तीन बहनों का इकलौता भाई था आकाश

आपको बता दें कि ईश्वरपुर गांव निवासी आकाश कुमार (13) पुत्र प्रह्लाद शनिवार शाम को साइकिल से कहीं किसी काम से जा रहा था. गांव के बाहर मेन रोड पर ही पहुंचा था कि आजमगढ़ की तरफ से जा रही बेकाबू स्कार्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में साइकिल सवार आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीएचसी रानी की सराय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दे कि आकाश तीन बहनों का इकलौता भाई था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. स्कार्पियो में कितने लोग थे और उन्हें कितनी चोट आई है. इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में लिया है. रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन मालिक से संपर्क करने की कवायद हो रही है.

Next Article

Exit mobile version