लखनऊ यूनिवर्सिटी में 10 जुलाई से शुरू होंगी स्नातक प्रवेश परीक्षाएं, जानें शेड्यूल, इन बातों का रखें ध्यान

लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल कोर्सों में ईडब्लूएस कोटे को मिलकर 4500 सीटें हैं. इनमें प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख चार जुलाई है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके साथ ही बीएससी योग, बीए योग सहित अन्य कोर्स में दाखिले के लिए तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

By Sanjay Singh | July 1, 2023 11:06 AM

Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके लिए 10 से 16 जुलाई तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in पर प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सात जुलाई को जारी किए जाएंगे. इसके बाद अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी के जरिए इसे अपलोड कर सकेंगे. प्रवेश पत्र पर केंद्र का नाम सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अपने आवेदित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की तिथि ध्यान से देख लें. प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ में ही किया जाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक इसके साथ ही बीएससी योग, बीए योग, बीवाक व शास्त्री कोर्स में दाखिले के लिए तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. इसके बाद इन विषयों को लेकर परीक्षा आयोजन कराया जाएगा. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल कोर्सों में ईडब्लूएस कोटे को मिलकर 4500 सीटें हैं. इनमें प्रवेश के आवेदन चार जुलाई तक किए जा सकेंगे.

Also Read: अयोध्या: देश के पांच लाख मंदिरों में होगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, इस दिन विराजमान होंगे भगवान
प्रवेश परीक्षा का विवरण

  • 10 जुलाई 2023: सुबह 10.30 से 12 बजे-बीएलएड

  • 10 जुलाई 2023: दोपहर 2.30 से चार बजे-डीफार्मा

  • 11 जुलाई 2023:सुबह 10.30 से 12 बजे-बीकाम

  • 11 जुलाई 2023: दोपहर 2.30 से चार बजे-बीकाम आनर्स

  • 12 जुलाई 2023: सुबह 10.30 से 12 बजे-बीबीए

  • 12 जुलाई 2023: दोपहर 2.30 से चार बजे-एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय

  • 13 जुलाई 2023: सुबह 10.30 से 12 बजे-बीसीए

  • 13 जुलाई 2023: दोपहर 2.30 से चार बजे-बीएससी मैथ्स

  • 14 जुलाई 2023: सुबह 10.30 से 12 बजे-बीएससी एग्रीकल्चर

  • 14 जुलाई 2023: दोपहर 2.30 से चार बज -बीएससी बायोलाजी

  • 15 जुलाई 2023: सुबह 10.30 से 12 बजे-बीवीए, बीएफए

  • 15 जुलाई 2023: दोपहर 2.30 से चार बजे-बीजेएमसी

  • 16 जुलाई 2023: सुबह 10.30 से 12 बजे-बीए

Next Article

Exit mobile version