18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुरः आजम खान के घर में अज्ञात शख्स ने फेंकी पोटली, पत्नी ने जताई साजिश की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

रामपुर: सपा नेता आजम खान के घर के अंदर अज्ञात शख्स ने पोटली फेंकी है. पोटली में सामान मिलने से हड़कंप मच गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर पोटली फेंकते हुए नजर आ रहा है. इसको लेकर आजम खान की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के घर के अंदर अज्ञात शख्स ने पोटली फेंकी है. पोटली में सामान मिलने से हड़कंप मच गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर पोटली फेंकते हुए नजर आ रहा है. इसको लेकर आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फातिमा ने साजिश का अंदेशा जताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

आजम खान के घर में अज्ञात शख्स ने फेंकी पोटली

दरअसल सपा नेता आजम खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने पोटली फेंकी है. जो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. मामले में आजम खान की पत्नी तंजीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर पोटली को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान पता चला पोटली में कपड़े हैं.

फातिमा ने की पुलिस में शिकायत

आज सुबह आजम खान की पत्नी फातिमा ने पोटली देखी. जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी से की. फातिमा ने एसपी को शिकायती पत्र भेजा जिसमें कहा गया है कि उनके पति आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. घर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. इसके बाद भी कोई व्यक्ति उनके घर में पोटली फेंककर चला गया है.

Also Read: UP: आजम खान परिवार की बढ़ी मुश्किल, आयकर विभाग ने फिर से शुरू की हलफनामे की जांच
फुटेज CCTV में कैद हुआ अज्ञात

आजम खान की पत्नी ने बताया यह घटना किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रही है. क्योंकि पुलिस के तैनात रहने के बाद भी जब बाहर से कोई घर में सामान फेंकेगा तो जाहिर बात है कि उसमें पुलिस की मिलीभगत है.  फिलहाल पोटली फेंकने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार पोटली में कुछ पुराने कपड़े मिले हैं. ये सभी कपड़े किसी महिला की बताए जा रहे हैं. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति आराम से आता है और पोटली घर के अंदर फेंककर चला जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें