यूपी में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? जानें क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी को समान नागरिक संहिता की मांग और उसका स्वागत करना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2022 3:03 PM
an image

Uniform Civil Code in UP: समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) कानून को लेकर एक बार फिर से देश में बहस तेज हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता कानून लाया जाएगा. इस बारे में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भाजपा के प्रमुख वादों में से एक रहा है. इसका सभी को स्वागत करना चाहिए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी को समान नागरिक संहिता की मांग और उसका स्वागत करना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम इसके पक्ष में हैं और यह यूपी और देश की जनता के लिए जरूरी है. यह भी भाजपा के प्रमुख वादों में से एक है.

Also Read: आगरा में विपक्ष पर जमकर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, बोले- पहले विकास नहीं, अपहरण हुआ करता था
क्या है समान नागरिक संहिता

समान नागरिक संहिता कानून के लागू होने से भारत में रहने वाले हर प्रत्येक नागरिक के लिए एक समान कानून होगा. चाहे वह किसी भी जाति, धर्म का हो. यही नहीं, शादी, तलाक और भूमि के बंटवारे में भी सभी धर्मों के लिए एक कानून ही लागू होगा.

Also Read: Lucknow News: बीजेपी की राह पर प्रसपा, शिवपाल यादव ने की ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने की मांग

अभी तक देश में मुस्लिम, ईसाई और पारसी का पर्सनल लॉ लागू है. वहीं, हिंदू, जैन और सिख के लिए हिंदू सिविल लॉ है. समान नागरिक संहिता कानून को लागू करना अनुच्छेद 44 के तहत राज्य की जिम्मेदारी बताया गया है. हालांकि इसे आज तक लागू नहीं किया गया.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version