UP Election 2022: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा फैसला, अब नहीं करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन, जानें वजह
गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन बंद करने का फैसला किया है. यह फैसला कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया है.
UP Assembly Election 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन नहीं करने का फैसला लिया है. ऐसा उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. घर-घर जाकर प्रचार करने से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था.
सहारनपुर पहुंचे थे गृहमंत्री अमित शाह
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में मथुरा और कैराना में घर-घर जाकर पर्च बांटे थे. शनिवार को वह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए देवबंद, सहारनपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपना 25 मिनट का कार्यक्रम 5 मिनट में ही पूरा कर दिया.
Also Read: मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने पुलवामा हमले की दिलाई याद, चौ. चरण को नमन कर बोले- सपा बसपा वाले लाएंगे माफिया
बीजेपी बांट रही कोरोना
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्चा बांटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी और गृहमंत्री कोरोना बांट रहे हैं.
Also Read: यूपी चुनाव 2022: कौन हैं प्रभावी मतदाता? जिनको अमित शाह से लेकर नड्डा और योगी आदित्यनाथ कर रहे टारगेट
कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा उल्लंघन
सहारनपुर के आईआईएमटी कॉलेज में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना है. मैं देवबंद गंया था, लेकिन काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था. इस वजह से मुझे देवबंद और मुजफ्फरनगर में अपने कार्यक्रम को रोकना पड़ा.
अखिलेश यादव को झूठ फैलाते हुए शर्म नहीं आती
इससे पहले, सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश बाबू, क्या आपको खुलेआम झूठ फैलाने में शर्म नहीं आती? पिछले 5 वर्षों में डकैती और लूट के अपराधों में क्रमशः 70% और 69.3% की गिरावट आई है. हत्या के अपराधों में 30% की गिरावट देखी गई है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने कल प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें चौधरी जयंत सिंह को भी उनके बगल में सीट दी गई. अखिलेश बाबू, हालांकि आपकी पार्टी सत्ता में नहीं आती, लेकिन अगर ऐसा होता है तो आपके बगल में कौन बैठेगा, जयंत भाई या आजम खान?.
#WATCH | Akhilesh Yadav held a press conference yesterday wherein Jayant (Chaudhary) Ji was also given a seat beside him. Akhilesh Babu, though your party would not come to power but if it did, who will be sit beside you then, Jayant bhai or Azam Khan?: Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/g5hdAQfAAY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022
सपा ने प्रत्येक जिले को दिया दंगा, बाहुबली और घोटाला- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा सरकार ने अपने शासन के दौरान प्रत्येक जिले को एक मिनी सीएम, एक बाहुबली, एक घोटाला और एक दंगा दिया. यही सपा के लिए विकास की परिभाषा थी. इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने प्रत्येक जिले को एक जिला, एक उत्पाद योजना, एक प्रमुख उद्योग और एक मेडिकल कॉलेज दिया.
Posted By: Achyut Kumar